Haryana

हिसार : सात विद्यार्थियों को रुहिल फ्यूचर टेक्नोलॉजीज में मिली पलेसमेंट

चयनित विद्यार्थियों के साथ कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई।

विश्वविद्यालय उद्योग व शिक्षा जगत के बीच की खाई को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध

: बिश्नोई

हिसार, 26 फरवरी (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय,

हिसार (गुजविप्रौवि) के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा रुहिल फ्यूचर टेक्नोलॉजीज

प्राइवेट लिमिटेड, झज्जर के साथ कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया। प्लेसमेंट ड्राइव

में विश्वविद्यालय के सात विद्यार्थियों का चयन सॉफ्टवेयर डेवलपर प्रोफाइल के लिए हुआ

है। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि

गुजविप्रौवि उद्योग जगत के साथ मजबूत सहयोग के माध्यम से अपने विद्यार्थियों को करियर

के अवसर प्रदान करने में निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय उद्योग

व शिक्षा जगत के बीच की खाई को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे विद्यार्थियों

को कॉपोर्रेट जगत में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए सही कौशल से लैस किया जा सके।

कुलसचिव डॉ. विजय कुमार ने भी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी।

प्लेसमेंट निदेशक डॉ. प्रताप सिंह ने बताया कि इस ड्राइव के प्रति विद्यार्थियों

का भारी उत्साह रहा। इस ड्राइव में भाग लेने के लिए सीएसई और आईटी विभागों के 97 विद्यार्थियों

ने आवेदन किया। मूल्यांकन और साक्षात्कार के चरणें के उपरांत, सात विद्यार्थियों ने

रुहिल फ्यूचर टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड में प्लेसमेंट हासिल की है।उन्होंने इस ड्राइव के संचालन के लिए कंपनी के संस्थापक

अंशुल रुहिल व कंपनी के अधिकारियों निखिल शर्मा, अमित परमार व ललित रैना का आभार व्यक्त

किया।

सहायक निदेशक प्लेसमेंट डॉ. आदित्य वीर सिंह ने बताया कि चयनित उम्मीदवारों

में बीटेक सीएसई से विनय जैन, कर्मजीत, अनिरुद्ध सिंह, श्याम कुमार, बीटेक आईटी से

अभिजीत कुमार व बी.टेक. सीएसई-एआईएमएल से साहिल शामिल हैं।विद्यार्थी यशांक ने ड्राइव का समन्वय किया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top