Haryana

हिसार : आत्मरक्षा आज के युग की आवश्यकता बना : शोभा चहल

प्रशिक्षण प्राप्त करते छात्राएं।
अतिथियों को सम्मानित करते आयोजक

दयानंद कॉलेज में पांच दिवसीय कैंप का समापन

हिसार, 4 अप्रैल (Udaipur Kiran) । यहां के दयानंद कॉलेज

के डिपार्मेंट आफ फिजिकल एजुकेशन, वूमेन सेल तथा सेल्फ डिफेंस सोसाइटी के तत्वाधान

में छात्राओं के लिए चले पांच दिवसीय आत्मरक्षा कौशल प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया।

शिविर के दौरान दयानंद गल्र्स हॉस्टल के परिसर में छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण

दिया गया। इसमें छात्राओं को आत्मरक्षा सम्बन्धित तकनीक जैसे कराटे, कुंग-फू और मार्शल

आर्ट इत्यादि में प्रशिक्षित किया गया।

इस अवसर पर शोभा चहल मुख्य अतिथि रही। उन्होंने

शुक्रवार कहा कि इस समय छात्राओं को आत्मरक्षा के कौशल से सशक्त बनाना तथा उनकी सुरक्षा सुनिश्चित

करना अति आवश्यक है। यह उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

उन्होंने सभी छात्राओं की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि यह आज के युग की आवश्यकता बन

चुकी है कि हर महिला अपनी सुरक्षा स्वयं सुनिश्चित करें। शोभा चहल तथा अन्य गणमान्य

व्यक्तियों ने सभी छात्राओं को सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण सर्टिफिकेट वितरण किए। उन्होंने

शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्षा प्रो. सुरजीत कौर तथा वूमेन सेल की संयोजिका डॉ. वलेरिया

सेठी को इस कैंप के आयोजन के लिए बधाई दी।

वूमेन सेल की संयोजिका डॉ. वैलेरिया सेठी ने कहा

कि आज महिला सशक्तिकरण का युग है। सभी छात्राओं को अधिक से अधिक संख्या में इस प्रशिक्षण

को प्राप्त करना चाहिए और अपने आप को सशक्त बनाना चाहिए। डिपार्टमेंट फिजिकल एजुकेशन

की विभागाध्यक्षा प्रो. सुरजीत कौर ने कहा कि छात्राओं को किसी भी क्षेत्र में अपने

आप को कमजोर नहीं समझना है और अपनी आत्मरक्षा स्वयं ही करनी है। उन्होंने छात्राओं

को अच्छे शारीरिक स्वास्थ्य के लिए भी जागरूक किया तथा समझाया कि अच्छे शारीरिक स्वास्थ्य

की मदद से ही हर महिला अपनी सुरक्षा कर सकती है।

इस अवसर पर वूमेन सेल की सह-संयोजिका डॉ. रेनू

राठी, डॉ. शर्मिला, डॉ. नीरू, डॉ. मीनाक्षी, डॉ. संगीता, डॉ. छवि व प्रो. शालू नारंग

तथा हॉस्टल कमेटी की कन्वीनर डॉ. अर्चना मलिक के साथ-साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति सेल्फ

डिफेंस सोसाइटी की तरफ से रोहतास कुमार, प्रशिक्षण टीम में पारुल, संजय, विकास गोदारा,

बंसीलाल व नरेश नैन भी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top