Haryana

हिसार : यूट्यूब पर भैंस खरीदने का झांसा देकर लाखाें की धोखाधड़ी करने वाला दूसरा आरोपी गिरफ्तार

भैंस खरीदने का झांसा देकर फ्राड करने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त में।

हिसार, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । हांसी साइबर क्राइम थाना पुलिस ने ऑनलाइन यूट्यूब पर भैंस खरीदने के बहाने पांच लाख 87 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने वाले दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जींद जिले के गांव डेकल निवासी इकबाल के रूप में हुई है।

जांच अधिकारी मुख्य सिपाही जगजीत ने शुक्रवार को बताया कि सिंघवा खास निवासी मालेराम ने तीन सितंबर को शिकायत दी थी कि वह पशुपालन व खेतीबाडी का काम करता है। उसने अपनी एक भैंस को बेचने के लिए यूट्यूब पर वीडियो डाली थी और उस भैंस को खरीदने के लिए मेरे मोबाइल पर फोन आया और उसने मोबाइल फोन पर ही मेरी भैंस को खरीदने के लिए कहा जिसके बाद हमारा दाे लाख 60 हजार रुपए में सौदा तय हो गया। इसके बाद बाद फोन करने वाले ने उसे कहा कि मेरा एक दोस्त सरदार जी है उसको घोड़ा खरीदना है, लेकिन मैने उससे कहा में घोड़ा नहीं रखता तो उसने कहा तुम किसी और से दिलवा दो और कमीशन ले लेना और उसके बाद उसने एक दलाल का नम्बर मुझे दे दिया। उसके कहे अनुसार जब मैंने उस नम्बर पर कॉल की तो उस दलाल ने घोड़ा-घोड़ी की चार-पांच फोटो डाल दी फिर मैने वह फोटो उस व्यक्ति के पास भेज दी फिर उसने एक घोड़ी का फोटो मेरे पास वापिस भेज दिया और कहा यह घोड़ी सरदार को पसंद है और यह दिलवा देना।

मालेराम ने बताया कि वह फोन करने वाले व्यक्ति के झांसे में आ गया और उनके कहे अनुसार उनको घोड़ी दिलवाने के लिए उनके साथ पंजाब के गांव अताला चला गया। वहां सनमप्रीत के साथ 10 लाख 25 हजार रुपये में घोड़ी का सौदा हो गया। उन्होंने कहा कि आप इस घोडे को ले जाकर अपने घर पर बांध देना। वहां से कल सरदार जी और हम तीनों नकद रुपए देकर आपकी भैंस व इस घोड़े को आपके घर से लेकर आएंगे। और फिर उन व्यक्तियों ने घोड़े के मालिक को 2 लाख रुपये खुद दिये और मेरे से पांच लाख 87 हजार रुपए विभिन्न खातों में डलवा कर मेरे साथ फ्रॉड कर दिया। जांच अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी को न्यायालय में पेश करके तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top