Haryana

हिसार : विश्व के सबसे बड़े मेरु पृष्ठाकार सिद्ध महामृत्युंजय यन्त्र स्थापना के लिए सावित्री जिंदल ने किया भूमि पूजन

पत्रकारों से बातचीत करती गुरु मां ऊषा व विधायक सावित्री जिंदल।

हिसार, 7 दिसंबर (Udaipur Kiran) । यह केवल हिसार ही नहीं बल्कि हरियाणा प्रदेश व समस्त भारत देश के लिए गौरव का विषय है कि मैयड़ में विश्व के सबसे बड़े व पहले सिद्ध महामृत्युंजय यन्त्र के त्रिआयामी मेरु पृष्ठाकार स्वरूप की स्थापना होने जा रही है। इसके लिए भूमि पूजन कर दिया गया है। यह बात मैयड़ स्थित अंतर्राष्ट्रीय सिद्ध महामृत्युंजय व ज्योतिष एवं योग अनुसन्धान केंद्र में बनने जा रहे 52 फुट बाई 52 फुट के सिद्ध महामृत्युंजय यन्त्र की स्थापना के लिए भूमि पूजन करने पहुंची हिसार की विधायक सावित्री जिंदल ने कही।

इस अवसर पर अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली मातृशक्ति को नारी शक्ति सम्मान अवार्ड देकर सम्मानित भी किया गया। समारोह की अध्यक्षता सिद्ध महामृत्युंजय संस्थान की नवनियुक्त चेयर पर्सन एवं अंतर्राष्ट्रीय स्पिरिच्युअल हीलर सदगुरु मां ऊषा ने की जबकि वर्ल्ड क्लाईमेट चेंज फाउंडेशन के इंटरनेशनल ब्रांड अम्बेसडर विक्रांत सिंह भी विशेष तौर पर मौजूद रहे।सावित्री जिंदल ने कहा कि इस स्थान की सकारात्मक ऊर्जा को देख कर उन्हें लगता है कि आने वाले समय में यह सिद्ध महामृत्युंजय यंत्र बहुत बड़े तीर्थ का रूप लेगा और देश-विदेश से श्रद्धालु यहां पूजा, अनुष्ठान, दर्शन व साधना के लिए पहुंचेंगे।संस्थान की नवनियुक्त चेयरपर्सन सदगुरु मां ऊषा ने अपने सम्बोधन में कहा कि महामृत्युंजय साधना व पर्यावरण के लिए अपना जीवन आहूत करने वाले संस्थान के संस्थापक योगी स्वामी सहजानंद जी का संकल्प था कि हिसार में सरस्वती नदी के स्थान पर विश्व का सबसे बड़ा महामृत्युंजय यंत्र बनना चाहिए क्योंकि यह वो स्थान है जहां पिछले 26 सालों से लगातार प्रतिदिन अनवरत रुद्राभिषेक चलते हैं। यहां लाखों की संख्या में महामृत्युंजय अनुष्ठान हुए हैं और करोड़ों महामृत्युंजय मन्त्रों का अभी तक जाप हो चुका है। रूद्र और महारूद्र यज्ञ हुए हैं इसलिए सकारात्मकता के प्रतीक आलौकिकता से परिपूर्ण इस महादिव्य सुसिद्ध यंत्र की स्थापना से आसपास के समस्त क्षेत्र का अलौकिक होना तय है। इस अवसर पर गोमती स्कूल की प्रिंसिपल मीना शर्मा, अंतरराष्ट्रीय सितार वादक डॉ. रेनुका गंभीर, डॉ. बबली चाहर, चेतना कौशिक, डेजी अहलावत, पूनम जोहरा, अर्चना ठकराल, अनुराधा खरे, मोनिका जौहर, सुप्रिया, डॉ. प्रीती, सुमन निंबल, बबीता गौड़, राधिका चुघ, प्रतिभा शर्मा आदि को नारी शक्ति अवार्ड से सावित्री जिंदल ने सम्मानित किया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top