Haryana

हिसार: भाजपा मंत्रियों व विधायकों के आवास पर ग्रामीण सफाई कर्मी 5 को करेंगे प्रदर्शन : राकेश फौजी

राकेश फौजी, जिला प्रधान

10 को सीएम सिटी में मास धरना व 11 को होगा सीएम आवास का घेराव

हिसार, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार के नकारात्मक रवैये से खफा प्रदेशभर के ग्रामीण सफाई कर्मचारी भाजपा मंत्रियों व विधायकों के आवासों पर 5 अगस्त को प्रदर्शन करके उन्हें ज्ञापन सौंपेंगे। हिसार जिला के सफाई कर्मचारी मधुबन पार्क में एकत्रित होंगे और यहां से प्रदर्शन करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता के आवास तक जाएंगे।

ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन के जिला प्रधान राकेश फौजी ने शनिवार को बताया कि उनकी मांगों को भाजपा सरकार द्वारा लंबे समय से लटकाया जा रहा है। इसी के विरोधस्वरूप यह प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में 10 अगस्त के सीएम सिटी करनाल में मास धरना दिया जाएगा और अगले दिन 11 अगस्त को सीएम आवास का घेराव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा सफाई कर्मचारियों के वेतन में एक हजार रुपये बढ़ोतरी की गई है, जो नाकाफी है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ग्रामीण सफाई कर्मचारियों से दुश्मनों जैसा व्यवहार कर रही है और वे 17 साल से कच्चे हैं।

संगठन नेताओं ने ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की मांगों का जिक्र करते हुए बताया कि ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को पॉलिसी बनाकर पक्का किया जाए, 26 हजार रुपये न्यूनतम वेतन लागू किया जाए, आनलाइन हाजिरी का प्रस्ताव रद्द करके सुपरवाईजर भर्ती करके आफलाइन हाजिरी का प्रावधान किया जाए। इसके अलावा उनकी यह भी मांग है कि एक्सग्रेसिया नीति लागू की जाए, 29 नवम्बर 2023 को पंचकूला में जो सहमति बनी थी, उसे लागू किया जाए।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top