भारत में पोलियो का एक भी केस नहीं : रोटरी क्लब
हिसार, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । रोटरी क्लब हिसार ने ‘वल्र्ड पोलियो-डे’ हर्षोल्लास के साथ एक महोत्सव के रूप में मनाने का फैसला लिया है। रोटरी के प्रधान मोहित गुप्ता व पदाधिकारियों का कहना है कि वर्तमान में भारत आज के दिन पोलियो का पूरे हिंदुस्तान में कोई भी केस नहीं है।
रोटरी क्लब के प्रधान मोहित गुप्ता व रोटरी सदस्यों ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि पूरी दुनिया को पोलियो मुक्त करने में रोटरी क्लब का सबसे बड़ा योगदान है क्योंकि सभी देशों में पोलियो की दवा रोटरी क्लब द्वारा ही भिजवाई जाती है। इस अवसर पर मौजूद डिप्टी सीएमओ विकास पुरी ने कहा कि हालांकि हमारा देश पोलियो से पूरी तरह से मुक्त हो चुका है फिर भी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाना बेहद जरूरी है। इसलिए जब भी पोलियो की दवा पिलाई जाए बच्चों को अनिवार्य रूप से यह दवा पिलानी चाहिए।
मोहित गुप्ता ने बताया की रोटरी क्लब ने विश्व स्तर पर पोलियो खत्म करने के लिए अभियान चलाया है। कई दशकों से रोटरी क्लब स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर पोलियो-डे पर अपनी सेवाएं उपलब्ध करवाता रहा है जिसका नतीजा यह हुआ कि पूरे भारत में कहीं भी कोई पोलियो का केस नहीं बचा है।
प्रधान मोहित गुप्ता ने बताया की रोटरी क्लब पिछले 54 वर्षों से जनहित व सामाजिक कार्य बड़े लगन से कर रही है। पोलियो अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने के साथ-साथ अन्य सामाजिक गतिविधियों में रोटरी क्लब अग्रणीय रहता है। इसमें कहीं जरूरतमंद बच्चों के लिए स्टेशनरी, गर्म जर्सी, जूते व जरूरतमंदों के लिए समय-समय पर भंडारा लगाना, जिला प्रशासन के साथ मिलकर समय-समय पर रिक्त स्थानों पर वृक्षारोपण करना निशुल्क मेडिकल कैंप लगाना, अंग हीन व्यक्तियों के लिए कृत्रिम अंग भेंट करना व ई-रिक्शा भेंट करना, जरूरतमंदों के लिए मोतियाबिंद के ऑपरेशन करवाना आदि भी शामिल हैं जिसका खर्च रोटरी क्लब वहन करता है। इसी के साथ अन्य अनेकों ऐसे सामाजिक कार्य हैं जो रोटरी क्लब समय-समय पर करता रहता है। इस अवसर पर प्रधान मोहित गुप्ता के अलावा, प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉ. विकास पुरी, संदीप राठी, संजय डालमिया व मनोज लोहिया आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर