दोनों आरोपी गिरफ्तार, वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद हिसार, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हांसी शहर पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बरवाला फ्लाईओवर के समीप मंगलवार देर शाम पिकअप चालक से लिफ्ट लेकर उसके साथ लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपी नशे के आदी है और नशे की पूर्ति के लिए लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया था। लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी दयाल सिंह कालोनी के समीप स्थित विराटनगर निवासी 23 वर्षीय संजीव उर्फ संजू व दयालसिंह कालोनी व हाल चदरपुल निवासी 30 वर्षीय नवीन है। हांसी के डीएसपी हेडक्वार्टर संजय कुमार ने बुधवार पत्रकार वार्ता में बताया कि पिकअप चालक राजस्थान के राजगढ़ जिले के गांव ढाणी कुम्हारान निवासी दलीप सिंह ने शहर थाना में मंगलवार शाम को शिकायत दी थी। शिकायत के अनुसार वह सिसाय कालीरावण गांव से अपनी पिकअप में पराली का तूड़ा भरकर राजगढ़ जा रहा था। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बरवाला पुल से थोडा आगे हिसार की तरफ बरवाला फ्लाईओवर के समीप पहुंचा तो सड़क पर दो लडके खडे हुए थे। इन्होंने उसे गाडी रोकने का इशारा किया तो उसने सोचा की इनकी गाड़ी खराब हो गई है इसलिए मैने अपनी गाड़ी रोक ली। दोनों लड़कों ने कहा की हमारी गाड़ी खराब हो गई है जो थोड़ा आगे रोड पर खडी है। मैने दोनों लड़कों को अपनी गाडी मे बैठा लिया लेकिन करीब आधा किलोमीटर चलते ही एक लडके ने मेरी बाई तरफ कमर में चाकू लगा दिया और मुझे गाडी रोकने को कहा, जिस पर मैने गाडी रोक दी। उसके बाद एक लडका गाड़ी से उतर कर ड्राईवर साइड आया और मुझे ड्राईवर सीट से हटाकर बीच में बैठा लिया और खुद ड्राईवर सीट पर बैठकर मेरी पैंट की जेब से 3000 रुपये निकाल लिए और मेरा मोबाइल छीन लिया। दलीप ने बताया कि उसने मौका पाकर मेरी बाई तरफ बैठे लड़के को धक्का मारा जिसके कारण उसके हाथ से मेरा मोबाईल छूटकर सीट के नीचे गिर गया। जब वह मोबाइल फोन उठाने लगा तो मैं मौका पाकर गाडी से नीचे उतर गया और जोर जोर से चिल्लाना शुरु कर दिया। मेरे द्वारा शोर मचाए पर दोनों युवक मेरी गाड़ी की चाबी व रुपए लेकर खेतों की तरफ भाग गए। इसके बाद उसने डायल 112 फोन किया और डायल 112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को तलाश किया लेकिन रात का अंधेरा होने के चलते दोनों युवक कहीं दिखाई नहीं दिए। डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तत्परता से कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को बुधवार दोपहर बाद काबू कर लूटपाट की वारदात में प्रयोग किया गया चाकू बरामद कर लिया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी संजीव पर चोरी के दो, छीना-झपटी के तीन, लूट के दो व आर्म्स एक्ट का एक मुकदमा दर्ज है जबकि दूसरे आरोपी नवीन का कोई क्रिमिनल रिकार्ड नहीं और उसकी यह पहली वारदात है। डीएसपी ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों को गुरुवार को अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान गहनता से पूछताछ करते हुए अन्य वारदातों के बारे में जानकारी हासिल की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर