Haryana

हिसार : रोडवेज चालक ने दिया ईमानदारी का परिचय, यात्री का बैग लौटाया

यात्री को सामान लौटाते चालक बुधराम।

हिसार, 1 अप्रैल (Udaipur Kiran) । राज्य के हिसार रोडवेज डिपो के चालक बुधराम ने एक

यात्री का खोया बैग लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया है। चालक के इस कार्य की हर तरफ

प्रशंसा हो रही है। जिले के गांव डोबी के रहने वाले आर्मी से रिटायर्ड बुधराम इस समय रोडवेज में

चालक हैं। उन्होंने एक यात्री का छूटा हुआ बैग सुरक्षित लौटा दिया।

बताया जा रहा है

कि हांसी के प्रेम नगर से राहुल अपनी पत्नी और एक महीने की बेटी को लेने फतेहाबाद से

हिसार आ रहे थे। वापसी में उनके पास तीन बैग थे। फतेहाबाद से हिसार और फिर हांसी की

बस में सफर किया। वह हिसार से हांसी जाने वाली बस में बैठे और सातरोड पहुंचने पर उन्हें

एक बैग गायब मिला। इस बैग में सोने का मंगलसूत्र और चांदी के गहने थे। राहुल तुरंत

हिसार बस स्टैंड पहुंचे और वहां बस स्टैंड इंचार्ज प्रमोद से मिले।

चालक बुधराम ने यात्री उतारने के बाद बस में बैग देखा था। उन्होंने तुरंत इसकी

सूचना अधिकारियों को दी थी। अधिकारियों ने बैग की जांच की और सामान की पुष्टि के बाद

राहुल को लौटा दिया, सभी सामान सुरक्षित था। बुधराम ने मंगलवार को बताया कि वह सुबह

11 बजे फतेहाबाद से हिसार पहुंचे थे। यात्रियों के उतरने के बाद उन्हें बस में बैग

मिला। उन्होंने तत्काल इंचार्ज को सौंप दिया। अधिकारियों ने बुधराम की ईमानदारी की

सराहना की।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top