Haryana

हिसार : वर्षों से लटकी मांगों के हल के लिए रिटायर्ड कर्मचारी संघ ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम अपनी मांगों का ज्ञापन देते रिटायर्ड कर्मचारी संघ के नेता।

हिसार, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा की जिला कमेटी ने राज्य सरकार से अपनी मांगे व समस्याएं हल करने की मांग उठाई है। इस संबंध में जिला कमेटी ने उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर मांगों व समस्याओं का विस्तार से ब्यौरा दिया है।

इससे पहले संगठन ने शुक्रवार को उपायुुक्त कार्यालय के समक्ष धरना दिया। धरने की अध्यक्षता जिला प्रधान ओमप्रकाश सैनी ने की जबकि संचालन जिला सचिव श्योचंद राम घोड़ेला ने किया। मुख्य वक्ता के रुप में मनोहर लाल जाखड़ ने बताया कि धरने का फैसला राज्य स्तर की बैठक में लिया गया था। भारतीय जनता पार्टी हरियाणा में पिछले 10 सालों से सरकार चला रही है। वर्ष 2012 से रिटायर्ड कर्मचारी संघ की स्थापना हुई है, एक बार कांग्रेस सरकार ने रिटायर्ड कर्मचारी संघ से बातचीत की और कुछ मांगों पर सहमति बनी, उनका नोटिफिकेशन भी किया गया।

उनको लागू करने के लिए तारीख एक नवम्बर 2014 की रख दी किंतु अक्तूबर 2014 में भाजपा की सरकार हरियाणा में आ गई। इस सरकार ने आते ही रिव्यू के नाम पर सभी नोटिफिकेशन को रद्द कर दिया। उसके बाद भाजपा की सरकार बनने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक बार रिटायर्ड कमर्कचारी संघ को बातचीत के लिये बुलाया। कुछ मांगों पर सहमति बनी किंतु लागू करने के लिय तीन माह का समय दे दिया। उस समय के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु मांगों को लागू करने से साफ मना कर गये। धरने को निर्मला देवी, जयसिंह, नानक देव, अशोक अटवाल, रामस्वरुप, किसान नेता शमशेर सिंह नम्बरदार, जनवादी महिला समिति की प्रधान शकुंतला जाखड़, वजीर सिंह आदि ने भी संबोधित किया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top