हिसार, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । हिसार रेंज के एडीजीपी डॉ. एम. रवि किरण ने पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वे ड्रग तस्करों पर लगातार सख्ती बनाए रखें। उन्होंने कहा कि जेल से बाहर आने वाले तस्करों व उनकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखनी जरूरी है। एडीजीपी डॉ. एम. रवि किरण सोमवार को हिसार रेंज के सभी छह जिलों के पुलिस अधीक्षकों की गठित संयुक्त कमेटी की देखरेख में पिछले वर्ष के एनडीपीएस एक्ट के मुकदमो में जब्त किए गए मादक पदार्थों के मिलान व पड़ताल उपरांत उसे नष्ट करवाने के अवसर पर उन्हें निर्देश दे रहे थे। पर्यावरण की सुरक्षा के मद्देनजर एवं सुरक्षित निस्तारण के लिए शहर के सेक्टर 27-28 में साईनेरजी वेस्ट मनेजमेंट प्राइवेट लि. में कड़ी सुरक्षा के बीच रेंज के एनडीपीएस एक्ट के कुल 308 मुकदमों के तहत जब्त किए गए 3959.5 किलोग्राम मादक पदार्थों को भट्टी मे डालकर नष्ट किया गया। नष्ट किये गये मादक पदार्थों में चूरा पोस्त, चरस, स्मैक, गांजा, हेरोइन व प्रतिबंधित दवाएं शामिल रही। इस अवसर पर निस्तारण कमेटी के सदस्य हिसार के पुलिस अधीक्षक शशांक सावन, फतेहाबाद की पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, सिरसा के पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण, जींद के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, डबवाली के पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन तथा हांसी के पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर