कर्मचारियों की मांगों व मुद्दों की अनदेखी करने का आरोप
हिसार, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर यूनियन के कर्मचारियों ने सरकार पर कर्मचारियों के हितों पर कुठाराघात करने का आरोप लगाया है। सरकार के इस रवैये के विरोध में कर्मचारियों ने शुक्रवार को गेट मीटिंग करके नारेबाजी की।
इस संबंध में पब्लिक हेल्थ ब्रांच डिवीजन नंबर 2 मॉडल टाऊन पर गेट मीटिंग का आयोजन किया गया।
गेट मीटिंग की अध्यक्षता ब्रांच प्रधान दीपक लोट ने की तथा संचालन ब्रांच उपप्रधान राकेश शर्मा ने किया। गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार ने लगातार कर्मचारियों की मांगों व मुद्दों की अनदेखी करने का काम किया है। कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने की बजाय कर्मचारी विरोधी नीतियों को बढ़ावा देकर उनको आंदोलन करने के लिए मजबूर किया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश की सरकार ने लगातार कच्चे कर्मचारियों का शोषण किया है। उन्होंने बताया कि यूनियन की लगातार कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने, कौशल रोजगार निगम को भंग करने सहित अनेक मांगें उठा रही है, लेकिन सरकार ने इसको लेकर उपेक्षापूर्ण रवैया अपनाने का काम किया। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कर्मचारी वर्ग सरकार को सबक सिखाने का काम करेंगे। गेट मीटिंग को यूनियन के जिला सचिव अभयराम फौजी, ब्रांच सचिव विकास गोस्वामी, वरिष्ठ उपप्रधान पवन शर्मा, कैशियर अशोक शर्मा, सुरेंद्र चहल, बृजलाल, रामू शर्मा, सुरेश, सोनू लोट व दीपक आदि कर्मचारी नेताओं ने भी संबोधित किया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA