
पॉलिसी में बदलाव के लिए लगाई विपक्ष के सांसद से गुहारअधिकारी बोले, हम कुछ कर ही नहीं सकते तो यहां बैठा क्यों रखा है पता नहीहिसार, 17 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी को सरकार की बनाई पॉलिसी रास नहीं आ रही और वे पॉलिसी में बदलाव के लिए विपक्ष के सांसद से गुहार लगा बैठे। अधिकारी यहीं नहीं रुके उन्होंने यह तक भी कह डाला इससे तो पहले वाला ही सिस्टम ठीक था। जब हम कोई फैसला ही नहीं ले सकते तो हमें यहां बैठा ही क्यों रखा है।हुआ यूं कि लघु सचिवालय के मुख्य सभागार में गुरुवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी कमेटी (दिशा) की बैठक थी। इसकी अध्यक्षता हिसार लोकसभा से कांग्रेस सांसद एवं दिशा कमेटी के चेयरमैन जयप्रकाश कर रहे थे। इस दौरान सांसद जयप्रकाश ने केंद्र तथा राज्य सरकार की नीतियों की प्रगति की समीक्षा करते हुए जनस्वास्थ्य विभाग की जुड़ी योजनाओं का अपडेट लेना शुरू किया। जयप्रकाश ने आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में पेयजल व सीवरेज लाइन डालने में हो रही देरी पर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एसई आरके शर्मा से जवाब-तलबी की। इस पर एसई शर्मा ने सफाई देते हुए कि पहले सिस्टम अलग था और अब सिस्टम अलग है। पहले कई पॉलिसी ऐसी होती थी, एसई स्तर का अधिकारी उन्हें करने में सक्षम होता था, लेकिन अब सिस्टम में बदलाव किया गया है, यह ठीक नहीं है। सिस्टम की नई प्रक्रिया से नाराज दिखाई दे रहे एसई शर्मा ने तर्क दिया कि नए सिस्टम के कारण विकास कार्यों शुरू कराने से उसे पूरा कराने में ज्यादा समय लग जाता है और जनता को लंबे समय तक तक परेशानी झेलनी पड़ती है। एसई आरके शर्मा यहीं नहीं रूके और उन्होंने कह डाला कि जब एसई स्तर पर अधिकारी कोई निर्णय नहीं ले सकता तो उसे बैठा ही क्यों रखा है। बैठक में एसई शर्मा ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि वन विभाग की कई पॉलिसी विकास कार्यों में अड़चन बनी रहती है और संबंधित विभाग वन विभाग से एनओसी लेने के इंतजार में बैठे रहते हैं। एसई ने सांसद जयप्रकाश से कहा कि आप इस मुद्दे को भारत सरकार व संसद में उठाएं और सिस्टम में बदलाव करवाए। इसी बीच सांसद जेपी ने कहा कि आज एक पेट्रोल पंप लगाना भी बड़ा काम हो गया है। एक प्रोजेक्ट में वन विभाग के दो पेड़ बीच में आ जाए तो प्रोजेक्ट दो-दो साल तक अटके रहते हैं। एसई आरके शर्मा ने भी कांग्रेस सांसद के सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि जब पेड़ काटना ही है तो उसे छह महीने तक रखने से क्या हो जाएगा। इस चर्चा के बीच सांसद जयप्रकाश ने एसई शर्मा को निर्देश दिए कि बारिश से पहले आदमपुर में पेयजल, सीवरेज तथा सड़क निर्माण के सभी कार्य पूरे करवा दिए जाएं ताकि मानसून सीजन में जनता परेशान न हों। इस पर एसई ने बताया कि इन सभी कार्यों को चार महीने में पूरा कराने को लेकर संबंधित विभाग प्रदेश के मुख्य सचिव को एफिडेविट देकर आए हैं।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
