Haryana

हिसार : प्रोफेसर डॉ. संदीप सिंहमार को आस्ट्रेलिया से मिला प्लेटिनम लीडरशिप अवॉर्ड

डॉ. संदीप सिंहमार।

सेंटर फॉर रिसर्च कमीशन विक्टोरिया ने किया सम्मानित

हिसार, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला के गांव कुलाना निवासी प्रोफेसर डॉ. संदीप सिंहमार को मेलबर्न आस्ट्रेलिया से प्लेटिनम लीडरशिप अवॉर्ड-2024 से नवाजा गया है। डॉ. सिंहमार को यह अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड एक प्रतिभाशाली शोध करने पर विक्टोरिया, मेलबर्न आस्ट्रेलिया के सेंटर फॉर रिसर्च कमीशन ने प्रदान किया है। यह पुरस्कार एक प्रतिभाशाली शोधकर्ता को अपना काम जारी रखने,शिक्षा के अनुप्रयोग में सुलभ और सुसंगत प्रौद्योगिकी का आश्वासन देने के लिए समर्थन के लिए प्रदान किया जाता है।

इस दौरान समसामयिक विषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में डॉ. संदीप सिंहमार ने विश्व में शांति बहाली में संयुक्त राष्ट्र संघ की भूमिका विषय पर अपना शोध पत्र भी प्रस्तुत भारत की ओर से अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक तौर पर अशांति का दौर चल रहा है,जो चिंता का विषय है। रूस-यूक्रेन युद्ध व इज़रायल-फिलिस्तीन युद्ध को रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र के साथ अन्य देशों को भी आगे आना चाहिए। इतिहास गवाह है युद्ध से कभी भी शांति बहाली नहीं हो सकी। प्रथम विश्व युद्व व द्वितीय विश्व युद्ध का उदाहरण दुनियाभर के सामने है। चाहे किसी भी देश के बीच जंग हुई हो आखिर समाधान बातचीत से ही हुआ है। इसलिए युद्ध मे शामिल देशों को अपना अहं छोड़ते हुए वार्ता से मामला सुलझाना चाहिए,नहीं तो वैश्विक तौर पर आर्थिक मंदी का सामना करना पड़ेगा। इसके साथ -साथ मानवीय अधिकारियों पर संकट के बादल मंडरा जाएंगे। इसके लिए वैश्विक तौर पर विभिन्न मानवाधिकार संगठनों को भी संयुक्त राष्ट्र के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करना चाहिए।

राजकीय महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश आर्य, एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.(डॉ.) शमीम अहमद, कुलसचिव डॉ. राजीव दहिया, परीक्षा नियंत्रक डॉ. मंजीत जाखड़, विश्वविद्यालय के चेयरमैन संदीप चहल, डायरेक्टर डॉ. बलराज ढांडा, डायरेक्टर संदीप चहल, डायरेक्टर रिसर्च डॉ. पवन दशमाना ने डॉ. संदीप सिंहमार को इस उपलब्धि के लिए सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कुलपति प्रो.(डॉ.) शमीम अहमद ने कहा कि इस तरह के अवॉर्ड मिलने से दूसरे प्रोफेसर्स को भी सकारात्मक प्रेरणा मिलती है। ज्ञात रहे कि इससे पहले भी डॉ. संदीप सिंहमार को यूनेस्को मुख्यालय पेरिस से ग्लोबल टीचर अवॉर्ड मिल चुका है। इसके अलावा देश-विदेश की अनेक संस्थाओं व विश्वविद्यालयों से भी अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड मिल चुके हैं। डॉ. संदीप सिंहमार द्वारा लिखी गई पुस्तकों को भी स्वीडन व ब्रिटेन सहित दुनिया भर में पहचान मिल चुकी हैं।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top