Haryana

हिसार : निजी बस ने स्कूटी को मारी टक्कर, युवती की मौत

ग्रुप डी का सेंटर हुआ था अलॉट, एडीसी कार्यालय

जा रही थी दीपिका

हिसार, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शहर के पारिजात चौेक

के पास गुरुवार काे निजी बस की चपेट में आने से युवती की मौत हो गई। हादसे में युवती

का भाई बाल-बाल बच गया। हादसा निजी बस द्वारा स्कूटी को टक्कर मार देने से हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार दीपिका नामक लगभग 23 वर्षीय

युवती ग्रुप डी में सेंटर अलॉट होने पर गुरुवार को एडीसी कार्यालय की तरफ जा रही थी।

युवती के साथ उसके बुआ का लड़का सुनील भी साथ था। पारिजात चौक के समीप एक निजी बस ने

उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे के बाद निजी बस चालक बस को सड़क पर ही छोड़कर फरार

हो गया। हादसे के बाद एकत्रित हुई भीड़ ने पुलिस को फोन करके मदद के लिए बुलाया और युवती

को अस्पताल भिजवाया मगर युवती दम तोड़ चुकी थी। परिजनों के अनुसर युवती दीपिका ने आठ

महीने पहले ही ग्रुप डी में नौकरी जॉइन की थी। गुरुवार विभाग अलॉट हुए थे और दीपिका

हिसार सचिवालय की ओर जा रही थी। सूचना के बाद शहर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई

शुरू की।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top