Haryana

हिसार: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे हिसार के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट का उद्घाटन : रणबीर गंगवा

पत्रकारों से बातचीत करते मंत्री रणबीर गंगवा।

सांसद जेपी व अन्य कांग्रेसियों की इस बारे भ्रामक बयानबाजी दुर्भाग्यपूर्णहिसार, 22 मार्च (Udaipur Kiran) । यहां महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। हालांकि अभी उनका कार्यक्रम का दिन तय नहीं हुआ है। लेकिन इतना अवश्य है कि अगले माह अप्रैल में एयरपोर्ट का उद्घाटन हो जाएगा। यह जानकारी हरियाणा के लोक निर्माण एवं जन स्वास्थ्य मंत्री रणबीर गंगवा ने शनिवार को भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में दी।

उन्होंने बताया कि हवाई अड्डे का शुरू होना न केवल हिसारवासियों बल्कि हरियाणावासियों के लिए भी फक्र की बात है। इसके उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आएंगे, उनसे बातचीत हो गई है और समय की घोषणा जल्द कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग इस एयरपोर्ट बारे बेवजह शोर-शराबा करके जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। यह एयरपोर्ट प्रदेश के लिए विकास की बहुत बड़ी परियोजना है और ऐसे में कांग्रेस के लोगों को इसका विरोध करने के स्थान पर सकारात्मक सहयोग देना चाहिए।कांग्रेस सांसद जयप्रकाश द्वारा हिसार एयरपोर्ट बारे बार-बार की जा रही बयानबाजी को उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि जयप्रकाश बताए कि वे हिसार में एयरपोर्ट चाहते हैं या नहीं। कितनी गलत बात है कि हिसार का सांसद होते हुए हिसार में एयरपोर्ट बारे गुमराह करने वाली बयानबाजी कर रहे हैं, जो निंदनीय है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सत्तापक्ष के साथ-साथ स्वच्छ विपक्ष होना जरूरी है लेकिन ये हरियाणा का दुर्भाग्य है कि कांग्रेस पार्टी स्वच्छ विपक्ष की भूमिका नहीं निभा पा रही है। सरकार के काम की आलोचना में कांग्रेस इतना डूब गई कि वह एयरपोर्ट व अन्य विकास कार्यों का ही विरोध करने लगी।मंत्री रणबीर गंगवा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा पेश किए गए बजट को नायाब व हर वर्ग का हितैषी बताया। उन्होंने कहा कि बजट से पूर्व लिए गए सुझावों की वजह से ही यह सबका हितैषी बजट बन पाया है। मंत्री के अनुसार सरकार ने पिछले वर्ष के बजट की तुलना में इस बार 13.7 प्रतिशत अधिक का बजट पेश किया है। पत्रकार वार्ता के लिए जिला कार्यालय पहुंचने पर जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़ ने मंत्री रणबीर गंगवा का स्वागत किया। मंत्री ने भी उन्हें जिला अध्यक्ष बनने की बधाई दी। पत्रकार वार्ता में जिला महामंत्री आशीष जोशी व संजीव रेवड़ी, उपाध्यक्ष रणधीर सिंह धीरू, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा, सह कोषाध्यक्ष अशोक मित्तल, सह मीडिया प्रभारी विक्रम कासनिया व राजकुमार शर्मा, सोशल मीडिया से एमएस पानू, डीएस पानू, पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, पार्टी नेता रामनिवास राड़ा सहित अन्य भी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top