पूजा अर्चना करने के लिए मंदिर जाते समय हुआ हादसाहिसार, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । हांसी में राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गीता चौक के समीप हुए सड़क हादसे में एक पुजारी की मौत हो गई। हादसे के समय पुजारी अपनी बाइक पर सवार होकर मंदिर में फेरी लगाने जा रहे थे कि गीता चौक पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। मृतक की पहचान जगदीश कॉलोनी निवासी पुजारी सुभाष के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने नागरिक अस्पताल पहुंच शव को कब्जे में लेकर मृतक के बेटे मिठ्ठू की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक पर केस दर्ज किया है। नागरिक अस्पताल में मौजूद मृतक सुभाष के बेटे ने बताया कि उसके पिता जी हर शनिवार व मंगलवार को पूजा अर्चना व फेरी लगाने के लिए मंदिर में जाते थे। शनिवार सुबह अपनी बाइक पर सवार होकर मंदिर में पूजा अर्चना व फेरी लगाने के लिए जा रहे थे कि गीता चौक के समीप किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने उन्हें वहां से गुजर रही एक एंबुलेंस द्वारा नागरिक अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक सुभाष के परिवार में तीन बच्चे हैं जिनमें दो बेटियां विवाहित और एक अविवाहित बेटा है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर