Haryana

हिसार : केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय सचिव से मिले संगठन के अध्यक्ष

केन्द्रीय शिक्षा सचिव से मिलने पहुंचा एमआईएस पोर्टल पंजीकृत प्राइवेट स्कूल संघ हरियाणा का प्रतिनिधिमंडल।

एमआईएस पोर्टल एवं यूडाइज स्कूल कोड के तहत चल रही स्कूलों की समस्या रखी

हिसार, 3 जनवरी (Udaipur Kiran) । एमआईएस पोर्टल पंजीकृत प्राइवेट स्कूल संघ हरियाणा

के अध्यक्ष अनिल शर्मा सातरोडिय़ा नेतृत्व में संघ के प्रतिनिधिमंडल ने केन्द्रीय शिक्षा

मंत्रालय के सचिव से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा सचिव के समक्ष हरियाणा भर

में एमआईएस पोर्टल पंजीकृत एवं यूडाइज स्कूल कोड के साथ शैक्षणिक सत्र 2009-2010 से

आज तक लगभग 730 प्राइवेट स्कूलों (माध्यमिक श्रेणी) एवं उनमें पढऩे वाले लगभग 85 हजार

विधार्थियों के बारे में जानकारी दी।

अनिल शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि हमने सचिव को जानकारी दी है कि हरियाणा

भर में शिक्षा निदेशालय, पंचकूला (हरियाणा) द्वारा (शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के

आदेशानुसार) लगभग 730 स्कूलों को एमआईएस पोर्टल एवं यूडाईज कोड जारी किए गए हैं, फिर

भी इन स्कूलों को गैर मान्यता की श्रेणी में रखा गया है, जो कि बिल्कुल भी सही नहीं

है। उन्होंने सचिव से मांग की कि शिक्षा का अधिकार कानून के साथ-साथ इन स्कूलों के

पिछले लगभग पंद्रह साल के अनुभव को देखते हुए स्कूलों की इस विशेष समस्या पर संज्ञान

लेने का काम करें और एमआईएस पोर्टल स्कूल कोड एवं यूडाईज कोड को आधार मानते हुए एमआईएस

पोर्टल एवं यूडाईज कोड के साथ पंजीकृत सभी स्कूलों की एक एग्जिस्टिंग सूची जारी करवाई

जाए ताकि हरियाणा भर के सभी स्कूलों को स्थाई मान्यता मिल सके और इन स्कूलों में पढऩे

वाले लगभग 85 हजार बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो सके। अनिल शर्मा ने यह भी कहा कि केन्द्रीय शिक्षा सचिव संजय कुमार ने आश्वासन दिया

है कि इस श्रेणी के सभी स्कूलों एवं स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों के भविष्य के बारे

जरूर से जरूर उचित कदम उठाया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में संघ के सदस्य कृष्ण कुमार, मनोज

कुमार एवं विजय कुमार आदि भी शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top