पुलिस कड़े निर्देश, ऊंची आवाज में डीजे साउंड या पटाखे बजाने वालों की खैर नहींहिसार, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिला पुलिस ने नव वर्ष उत्सव मनाने के मद्देनजर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के व्यापक प्रबंध किए हैं। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने आमजन से अपील की है कि सभी नागरिक नव वर्ष उत्सव को बड़ी धूमधाम और शांतिपूर्वक मनाएं।पुलिस अधीक्षक शशांक सावन ने सोमवार को कहा कि प्रायः देखने में आया है कि कुछ असामाजिक तत्व शराब व अन्य नशा करके सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दगबाजी करते हैं, जो गलत है। इन्हीं असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए जिले के सभी थाना प्रबंधकों व चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि उनके अधिकार क्षेत्र में पड़ने वाले होटल, बार, धर्मशाला, पार्क, सिनेमा हॉल, मुख्य बाजार, रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड पर कड़ी निगरानी रखेंगे तथा पीसीआर व राइड़र से भी अपने-अपने इलाकों में प्रभावी पैट्रोलिंग करवाएंगे। उन्होंने कहा कि मानकों से अधिक ऊंची आवाज में डीजे साउंड या पटाखे बजाने वालों के खिलाफ ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही खुफिया तंत्र एवं सादे कपड़ों में पुलिस कर्मचारी व महिला पुलिस कर्मचारियों की विशेष टीमें अलग अलग इलाकों में निगरानी करती रहेगी।पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से अपील की है कि इस अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों को सादगी व शालीनता से मनाएं और नववर्ष के लिए विशेष लक्ष्य निर्धारित करें। इसके अतिरिक्त तेजगति से वाहन चलाने वाले, हुड़दंगबाजी कर शांति भंग करने वालों और शराब पीकर वाहन चलाने वालों से सख्ती से निपटने के लिए पूरे जिले में स्थाई नाकों के अलावा अलग से नाकाबंदी की जाएगी। साथ ही पुलिस को अल्को-सेंसर की सहायता से ट्रैफिक चैंकिग के भी निर्देश दिए हैं।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर