Haryana

हिसार : फर्जी जमानती बनने वालों पर पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई : शंशाक कुमार सावन

शशांक कुमार सावन, पुलिस अधीक्षक।

पुलिस अधीक्षक ने फर्जी जमानती बनने वालों को चेताया

हिसार, 2 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने कहा कि फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अदालत से आरोपियों की जमानत कराने के मामलों में अदालत और पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग फर्जी आधार कार्ड तैयार कर अदालत में आरोपियों के जमानती बनते हैं। वो न सिर्फ राजस्व रिकॉर्ड से गड़बड़ी कर रहे हैं, बल्कि आधार कार्ड से भी छेड़छाड़ कर रहे हैं।यह बहुत गंभीर विषय है।

पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने सोमवार को कहा कि फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमानती बनकर विभिन्न मामलों में आरोपियों की अदालत से जमानत करवाई जाएगी तो आरोपियों को कानून का कोई भय नहीं रहेगा। यही नहीं, आरोपी फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खुद को छुड़ाते रहेंगे और पुलिस गिरफ्तारी से भी नहीं डरेंगे। साथ ही फर्जी दस्तावेजों पर जमानती बनने वाले खुद भी अपराध कर रहे है। उन्होंने कहा कि ये कृत्य न्यायिक प्रणाली को दूषित करेगा। हिसार पुलिस ने जुलाई माह में जेएमआईसी की कोर्ट में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर आरोपी की जमानत करवाने के मामले में थाना सिविल लाइन हिसार में केस दर्ज करके पांच आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की और उन्हें जेल भेजा। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने फर्जी दस्तावेज बरामद किए।फरवरी 2022 में भी हिसार पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर एक नाइजीरियन नशा तस्कर की जमानत करवाने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की है कि फर्जी दस्तावेजों के आधार पर किसी के जमानती न बनें। इस तरह आप खुद भी गैर कानूनी कार्य में सम्मिलित हो रहे है और अपराधियों का साथ दे रहे है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top