हत्या मामले में चार गिरफ्तार, तीन दिन के पुलिस रिमांड पर
हिसार, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पुलिस की एसआईटी ने लगभग एक सप्ताह पूर्व हुई बुगाना निवासी सोनू नामक युवक की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने हत्या के इस मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां से अन्य आरोपितों बारे पूछताछ व जानकारी के लिए उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
एसआईटी व अन्य पुलिस टीमों ने छानबीन करते हुए हत्या के इस मामले में गुरुवार को चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें बुगाना निवासी अमित, राकेश, जींद निवासी सोनू व दिल्ली के कंझावला निवासी नवीन शामिल है। पुलिस के अनुसार लगभग एक सप्ताह पूर्व 17 अक्टूबर को सुबह बुगाना गांव में बाइक सवार युवकों ने फायरिंग करके दुकानदार सोनू उर्फ बम की हत्या कर दी थी। मृतक के परिजनों व अन्य ग्रामीणों ने इस हत्या के बाद हिसार—चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग भी बंद कर दिया था।
हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. राजेश कुमार मोहन व बरवाला थाना प्रभारी पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को मृतक सोनू उर्फ बम के भाई रोहताश ने 8 नामजद सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ उसके भाई की गोली मारकर हत्या करने के बारे में शिकायत दी। पुलिस ने बरवाला थाना में केस दर्ज करके छानबीन शुरू की थी।
हत्या के इस मामले में मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने काफी आक्रोष जताया था। इस पर आारोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. राजेश कुमार मोहन के नेतृत्व में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) का गठन किया। एसआईटी ने मामले में कार्रवाई करते हुए इन चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
सीआईए प्रभारी उप निरीक्षक कर्ण सिंह ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया है कि बुगाना निवासी प्रदीप पंचायती जमीन को ठेके पर लेने के बारे में मृतक सोनू उर्फ बम से रंजिश रखता था। इसी रंजिश में प्रदीप ने उपरोक्त आरोपितों के साथ षडयंत्र रचकर सोनू उर्फ बम की गोली मारकर हत्या की है।
गिरफ्तार किए गए चारों आरोपितों अमित, राकेश, सोनू और नवीन को अदालत में पेश किया गया। अदालत से इन चारों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान हत्या मामले में अन्य आरोपितों की संलिप्तता और गिरफ्तार आरोपितों की अन्य मामलों में संलिप्तता के बारे में गहन जांच की जाएगी। सीआईए का कहना है कि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी भी जल्द ही सुनिश्चित की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर