पुलिस ने वाहन चालकों को यातायात के नियमों के प्रति किया जागरूक
लेन चेंज सहित नियमों की अवहेलना पर किए 288 चालान
हिसार, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । हिसार पुलिस ने सीलिंग प्लान के तहत नाकाबंदी करके संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चैकिंग की। इस दौरान पुलिस अधिकारी और कर्मचारी नाकों पर तैनात रहे। नाकों पर चैकिंग के दौरान पुलिस ने लगभग 1100 वाहन चैक करके ट्रैफिक नियमों की अवहेलना पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत 288 वाहन चालकों के चालान किए।
सीलिंग प्लान के दौरान पुलिस ने शुक्रवार को धुंध के समय लेन ड्राइविंग और यातायात के नियमों को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग और शहर की मुख्य सड़कों पर जागरूकता अभियान चलाया। पुलिस की टीमों ने चैकिंग के दौरान लेन ड्राइविंग सहित यातायात नियमों के प्रति वाहन चालकों को जागरूक किया। अभियान के दौरान पुलिस ने वाहन चालकों को अपनी लेन में वाहन चलाने और निर्धारित गति सीमा का पालन करने व धुंध के समय धीमी और रक्षात्मक तरीके से वाहन चलाने के बारे में जागरूक करते हुए वाहन चालकों को बताया कि वाहनों के बीच सुरक्षित दूरी बनाए रखनी चाहिए, साथ ही फॉग लाइट्स, इंडिकेटर्स चालू हालत में रखने चाहिए। चालक लेन बदलने और ओवरटेक करने से भी बचे। विजिब्लिटी बेहद खराब होने की स्थिति में चालक सड़क पर पेंट की गई लाइन को गाइड के रूप में उपयोग करते हुए वाहन चलाएं, गाड़ी चलाते समय तेज आवाज में म्यूजिक न बजाए।
आपातकाल रुकने की स्थिति में जहा तक संभव हो सके सड़क से नीचे वाहन रोकें। इस विशेष अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को रोकना व सड़क सुरक्षा को बढ़ाना है। इस दौरान पुलिस ने 1100 के लगभग वाहन चैक कर लेन चेंज के 93 चालान सहित यातायात नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर 288 वाहन चालकों के मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान किए। इसी दौरान लेन चेंज और खतरनाक तरीके से ड्राइविंग करने पर एक एक ट्रक चालक का 22 हजार 500 रुपए का चालान किया गया। पुलिस अधीक्षक शंशाक कुमार सावन ने आमजन से भी अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें। सड़क पर वाहन पार्क न करें व यातायात के सुगम संचालन में पुलिस की मदद करें। किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में डायल 112 पर कॉल करें।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर