Haryana

हिसार : पुलिस ने पकड़ी नशे की खेप, 6 किलोग्राम 384 ग्राम अफीम बरामद

अफीम सहित पकड़ा गया आरोपी

पॉलिथीन की 14 थैलियों से भर रखी थी अफीमहिसार, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस की स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने शहर की ऑटो मार्केट से एक व्यक्ति को काबू कर 6 किलोग्राम 384 ग्राम अफीम बरामद की है। स्पेशल स्टाफ इंचार्ज इंस्पेक्टर पवन कुमार ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस टीम ने गश्त के दौरान सूचना के आधार पर ऑटो मार्केट से एक व्यक्ति को पिट्ठू बैग सहित काबू किया। पूछताछ में उसने अपना नाम विनोद नगर मिल गेट निवासी धर्मेंद्र बताया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में तलाशी लेने पर धर्मेंद्र के कब्जे से पिट्ठू बैग में 14 पॉलिथीन की थैलियां मिली जिसमें से 6 किलो 384 ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी से एक आई—20 गाड़ी भी बरामद की है। बरामद 6 किलो 384 ग्राम अफीम और आई20 गाड़ी को कब्जे में लेकर पुलिस ने धर्मेंद्र के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर पवन कुमार ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि यह नशीला पदार्थ बेचने का काम करता है और ऑटो मार्केट में किसी के इंतजार में खड़ा था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। उसे शनिवार को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top