Haryana

हिसार:पुलिस ने चैकिंग अभियान में 3.38 करोड़ की नकदी पकड़ी : एडीजीपी

हिसार रेंज के एडीजीपी डॉ. एम. रवि किरण

एडीजीपी डॉ. एम. रवि किरण ने की जब्ती रिपोर्ट की समीक्षा

हिसार, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हिसार रेंज के एडीजीपी डॉ. एम. रवि किरण ने विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष करवाने के लिए रेंज के पुलिस अधीक्षकों को पेट्रोलिंग पार्टियां, नाकों व इंटर स्टेट नाकों पर चौकसी बढ़ाने व चेकिंग अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। एम.रवि किरण मंगलवार को विधानसभा चुनाव के मद्देनहर रेंज पुलिस द्वारा की गई जब्ती (सीजर्स) रिपोर्ट की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने रेंज के सभी पुलिस अधीक्षकों को चुनाव आयोग द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों की पालना प्राथमिकता से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और कहा कि आचार संहिता के उल्लंघन बारे सूचना मिलने पर तुरंतु व प्रभावी कार्रवाई की जाए।

एडीजीपी ने बताया कि आचार संहिता लगने के बााद हिसार रेंज में 16 अगस्त से 30 सितंबर तक पुलिस ने चेकिंग अभियान के तहत तीन करोड़ 38 लाख 76 हजार 369 रुपये की धनराशि जब्त की है। पुलिस ने नाकाबंदी व विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर 45 हजार 556.7 लीटर शराब व भारी मात्रा में ड्रग्स की जब्ती की है। इसमे 570.659 किलोग्राम चूरा पोस्त, 1.514 किलोग्राम हेरोइन, 83.546 किलोग्राम गांजा, 7.843 किलोग्राम अफीम, 549 ग्राम चरस सहित 65338 नशे की गोली, टेबलेट पाउडर व 4904 कैप्सूल कब्जा पुलिस लेकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है।

एडीजीपी ने बताया कि हिसार रेज पुलिस ने इस अवधि के दौरान रेंज में विभिन्न संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी व चैकिंग के तहत अब तक 81 नाजायज पिस्टल व 120 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। जुआ अधिनियम के तहत भी 57 मुकदमे दर्ज किए हैं। रेंज पुलिस ने अवैध गतिविधियों में इस्तेमाल एक ट्रक सहित 10 वाहन व 11 मोटरसाइकिल भी जब्त किया है। उन्होंने आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए रेंजज में जमा किये गए लाइसेंसी हथियारों की रिपोर्ट भी तलब कर समीक्षा की। रेंज में 40 हजार 534 लाइसेंसी हथियार हैं जिसमें से 37 हजार 294 हथियार यानि 92.1 प्रतिशत जमा हो चुके है।

जिला जींद में सबसे कम 75.52 प्रतिशत हथियार जमा हुए है जबकि हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, हांसी व डबवाली लगभग 95 प्रतिशत हथियार जमा हो चुके है। एडीजीपी ने पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि जिन लोगों को सुरक्षा के मद्देनजर हथियार जमा करवाने में छूट दी गई है, उनके अलावा शत-प्रतिशत लाइसेंसी हथियार जमा कराना सुनिश्चित करें।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top