Haryana

हिसार : एक करोड़ 33 लाख की धोखाधड़ी के दो आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लाई पुलिस

हिसार, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । हांसी साइबर क्राइम पुलिस ने एक करोड़ 33 लाख रुपए की धोखाधड़ी मामले में दो आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लिया है। इनमें भिवानी जिले के गांव हरदोली निवासी संजीव व महेंद्रगढ़ जिले के गांव धरोली निवासी मोनू शामिल है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि वकील कालोनी निवासी एडवोकेट राजकुमार वत्स के साथ हुई 1 करोड़ 33 लाख 50 हजार रुपए की धोखाधड़ी के मामले में आरोपियों ने धोखाधड़ी के रुपयों को अपने बैक खातों में डलवाया था। थाना साइबर क्राइम हांसी पुलिस ने दोनों आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर अदालत में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस इस मामले में 13 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। मामले की जांच चल रही है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top