Haryana

हिसार: खिलाडिय़ों को मेजर ध्यानचंद के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए : प्रो. बीआर कम्बोज

विजेता को पुरस्कृत करते कुलपति प्रोफेसर बीआर कम्बोज।

हकृवि में राष्ट्रीय खेल दिवस पर ‘फिट हिसार मैराथन’ का आयोजन

हिसार, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के संसाधन प्रबंधन एवं उपभोक्ता विज्ञान के अंतिम वर्ष की छात्राओं ने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर ‘फिट हिसार मैराथन’ का आयोजन किया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ किया।

कुलपति प्रो बीआर कम्बोज ने गुरुवार को आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों, खिलाड़ियों व शिक्षाविदों को संबोधित करते हुए कहा कि हॉकी के महान जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों को आगे बढऩे के लिए मेजर ध्यानचंद के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस महान खिलाड़ी ने देश को उस समय तीन बार ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल दिलाए, जब हमारे पास हॉकी के न तो अच्छे ग्राउंड थे और न ही अच्छी सुविधाएं।

सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. बीना यादव ने बताया कि ‘फिट हिसार मैराथन’ महाविद्यालय परिसर से आरंभ होकर हरसेक, ऑर्गेनिक फार्म, कृषि महाविद्यालय, फैकल्टी क्लब, विश्वविद्यालय गेट न. एक, ठंडी सडक़, विश्वविद्यालय गेट न. चार से होकर उपरोक्त महाविद्यालय के प्रांगण में सम्पन्न हुई। इस प्रतियोगिता में 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की चार श्रेणी बनाई गई।

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे

ओल्ड एज कैटेगरी में: सतवीर सिंह प्रथम, धर्मपाल द्वितीय व सुरेंद्र तृतीय स्थान पर रहे। पुरुष वर्ग (35 वर्ष से नीचे) तरुण प्रथम, यशमीत द्वितीय व समीर ने तृतीय स्थान हासिल किया। महिला वर्ग (35 वर्ष से नीचे) सरोज प्रथम, यशिका द्वितीय तथा पूजा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में (35 वर्ष से ऊपर) अंजू ने प्रथम, कलावंती ने द्वितीय तथा डॉ. सरोज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. पवन कुमार, कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता, डॉ. एसके पाहुजा, मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता, डॉ. राजेश गेरा, अनुसंधान निदेशक डॉ. राजबीर गर्ग, मानव संसाधन प्रबंधन निदेशक डॉ. रमेश कुमार, छात्र कल्याण निदेशक डॉ. मदन खीचड़, विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ. बलवान सिंह मंडल, सम्पदा अधिकारी एवं मुख्य अभियंता डॉ. एमएस सिद्धपुरिया, सह छात्र कल्याण निदेशक डॉ. सुशील लेगा, वित्त नियंत्रक नवीन जैन, डॉ. किरण सिंह, डॉ नीलम, डॉ एकता रोहिल्ला, डॉ सन्तोष, डॉ वीनू सांगवान व डॉ सरोज यादव उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top