Haryana

हिसाार : अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़े फोटो, वीडियो किए जाएंगे संकलित : धर्मवीर रतेरिया

वचुर्अल बैठक में उपस्थित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता।

अटल शताब्दी वर्ष के जिला संयोजक ने वर्चुअल बैठक में की चर्चा

हिसार, 24 जनवरी (Udaipur Kiran) । अटल शताब्दी वर्ष के जिला संयोजक धर्मवीर रतेरिया

की अध्यक्षता में वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया। अटल शताब्दी वर्ष के जिला सह संयोजक

मुनीष ऐलावादी के संचालन में हुई बैठक में जिला के मंडल अध्यक्षों व पदाधिकारियों ने

भाग लिया।

बैठक को संबोधित करते हुए एडवोकेट धर्मवीर रतेरिया ने शुक्रवार को बताया कि

आगामी एक सप्ताह तक जिला हिसार के कार्यकर्ताओं के साथ स्व. अटल बिहारी वाजपेयी से

संबंधित कोई भी फोटो, वीडियो व उनके प्रेरक अनुभव को एकत्रित करने का कार्य किया जाएगा।

इसके अलावा अटल बिहारी वाजपेयी के शासनकाल में किए गए देशहित के फैसलों से किसी को

कोई लाभ पहुंचा हो या उनसे कोई प्रभावित हुआ हो, तो उसे भी संकलिप किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार अटल

शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में अनेक कार्यक्रम वर्षभर चलते रहेंगे। इन कार्यक्रमों से

कार्यकर्ताओं में जहां देश के प्रति प्रेम की भावना जागृत होगी, वहीं नए कार्यकर्ताओं

को भी उनके बारे में जानने का मौका मिलेगा। मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़़ा ने बताया कि अटल शताब्दी वर्ष के जिला सह

संयोजक अनिल गोदारा, बहादुर सिंह नंगथला, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा व आईटी मीडिया

प्रभारी सुरेश जांगड़ा सहित अन्य पदाधिकारी भी बैठक में वर्चुअल जुड़े और अपनी बात

रखी।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top