हलका के गांव देवीगढ़ पूनिया में चलाया जनसंपर्क अभियान
हिसार, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू ने कहा है कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने आम जनता के हित में अनेक कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं, जिनका आम जनता खासकर समाज में अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को भी लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने बिना पर्ची व खर्ची के युवाओं को मेरिट के आधार पर नौकरी देने का काम किया है।
रणधीर सिंह धीरू ने अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान मंगलवार गांव देवीगढ़ पूनिया में ग्रामीणों से संपर्क साधा और भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान ग्रामीणों ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए इसका ताजा उदाहरण लगभग 7000 टीजीटी अध्यापकों की नियुक्ति है। इस भर्ती में बरवाला हलका से सैकड़ों युवाओं को नौकरी मिली है।
पूर्व चेयरमैन ने कहा कि पिछले साढ़े नौ सालों में प्रदेश की भाजपा सरकार ने अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना, चिरायु योजना, पंचायती राज संस्थाओं में पिछड़ा वर्ग ए को 8 प्रतिशत आरक्षण, एक लाख से अधिक युवाओं को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी, सीएम विंडो, ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी, जल जीवन मिशन योजना, हैप्पी कार्ड योजना व 20 किलोमीटर के दायरे में एक कॉलेज खोलना आदि को अमली जामा पहनाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जिस प्रकार से आम जनता के हित में फैसले ले रहे हैं उससे कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों में बेचैनी का माहौल है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेता भाजपा सरकार से 10 साल का हिसाब मांग रहे हैं, उनको पहले अपने शासनकाल का हिसाब जनता को देना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता आगामी विधानसभा चुनावों में एक बार फिर कांग्रेस का हिसाब किताब करने का काम करेगी। इस दौरान देशराज, रामकुमार, पूर्व सरपंच हवा सिंह, रमेश चंद्र, प्रीतम सिंह, राकू, प्रहलाद सिंह, रामनिवास, वीरभान, गुरदेव, हरपाल, अनिल बिट्टू पंच, आशु सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA