Haryana

हिसार : जनता ने भाजपा की नीतियों पर लगाई मुहर, कांग्रेस का नहीं भविष्य : कुलदीप बिश्नोई

जनसभा को संबोधित करते पूर्व विधायक भव्य बिश्नोई

हिसार, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने कहा है कि केन्द्र के बाद हरियाणा में भी तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी है, जो कि एक रिकॉर्ड है। भाजपा सरकार की नीतियों पर एक बार फिर से जनता ने मुहर लगाई है।

कुलदीप बिश्नोई सोमवार को आदमपुर हलके के धन्यवादी दौरे के दौरान गांवों में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 में चौ. भजनलाल के नेतृत्व में ही कांग्रेस को बहुमत मिला था। उसके बाद लगातार चार विधानसभा चुनाव हो गए हरियाणा में कांग्रेस को बहुमत नहीं मिला, क्योंकि पिछले चार चुनावों में कांग्रेस ने ऐसा चेहरों को आगे किया हुआ है, जिससे कांग्रेस निरंतर कमजोर होती जा रही है। चाहे किसान हो, व्यापारी हो, कर्मचारी हो, महिला हो या युवा वर्ग हर वर्ग की भाजपा ने नब्ज पकड़ी और उसके हित में नीतियों को न केवल शुरू किया, बल्कि उनको पूरा भी किया। बिना पर्ची-बिना खर्ची के नारे को सही मायने में जमीनी स्तर पर लागू करके दिखाया। यही कारण है की आज गांवों में गरीब से गरीब आदमी के बच्चे सरकारी नौकरी लग रहे हैं सिर्फ और सिर्फ मैरिट के आधार पर। उन्होंने कहा कि आदमपुर में विपक्षी जरूरी कामयाब हो गए, परंतु आने वाले समय में हम और ज्यादा मजबूती से आगे बढ़ेंगे।

भव्य बिश्नोई ने कहा कि आदमपुर में उन्होंने पिछले 2 सालों में भरसक प्रयास किया हर विकास के कार्य को करवाउं और ज्यादातर कार्यों को पूरा करवाने में हम सफल भी रहे। इस दौरान नलवा के विधायक रणधीर पनिहार भी मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top