Haryana

हिसार: महाराजा सूरजमल जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित

महाराजा सूरजमल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते ग्रामीण।

हिसार, 13 फरवरी (Udaipur Kiran) । आजाद हिन्द युवा क्लब गांव किरतान के तत्वावधान में

गांव में वीर शिरोमणि महाराजा सूरजमल जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम

में स्वतंत्रता सेनानी बीरबल सिंह झाझड़िया रावलवास को सपरिवार सम्मानित किया गया।

इस मौके पर क्लब प्रधान कपूर सिंह आर्य ने गुरुवार को बताया कि महाराजा सूरजमल

वीरता, धीरता, गंभीरता, दूरदर्शिता, सूझबूझ के गुणों से सुशोभित थे। उनका जन्म राजस्थान

के भरतपुर में हुआ। उन्होंने अपने जीवन काल में मुगलों और अन्य राजाओं से अनेक युद्ध

किए और विजयी हुए। भरतपुर के लोहागढ़ किले पर 13 बार आक्रमण करने के बाद भी मुगल व अन्य

राजा किले का जीत नहीं पाए। जब देश में राजपूत राजा व मराठा राजा मुगलों के सामने कमजोर

पड़ रहे थे, तब महाराजा सूरजमल ने मुगलों से लोहा लिया और अपनी एक अमिट छाप छोड़ी। उन्होंने

भारतीय राष्ट्रीयता एवं सांस्कृतिक मूल्यों को संरक्षित किया।

इतिहासकार ने उन्हें

जाटों की प्लेटों कहा है। उन्हें महान प्रतापी व पराक्रमी यौद्धा के रूप में जाना जाता

है। उन्होंने अपना जीवन समाज को समर्पित कर दिया। आज ऐसे महान यौद्धा की जयंती पर उन्हें

याद कर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर रहे हैं। ऐसे वीर को हमें याद रखना चाहिए

और वीरों को हमेशा उनका जन्मदिन हो या बलिदान दिवस हो हमेशा याद करना चाहिए ताकि आने

वाली पीढ़ी को पता चल सके। कार्यक्रम में इस मौके पर संदीप कुमार झाझड़िया, भीमसिंह

झाझड़िया, कुलदीप राजेरा, मनवीर बुगालिया, रोहतास, अनीता, रविन्द्र कुमार, दलवीर सिंह

बुगालिया व गुलाब सिंह आदि मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top