हिसार, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । ओशो सिद्धार्थ फाउंडेशन के तत्वाधान में पूरे देश में एक साथ 28 जगहों पर तीन दिवसीय ध्यान योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। ध्यान योग कार्यक्रम गौतम बुद्ध के अष्टांगिक मार्ग पर आधारित है। नेपाल सहित देश भर में रविवार को हुए 15 विभिन्न सत्रों में ओशोधारा के प्रशिक्षित आचार्यों ने साधकों को जीवन को सम्यक तरीके जीने के बारे में बताया।
हिसार में कौशिक नगर स्थित साधना केंद्र में ध्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें असंख्य साधकों ने भाग लिया। इन तीन दिनों में आचार्यों ने भगवान गौतम बुद्ध के अष्टांगिक मार्ग सम्यक दृष्टि, जागृति, ध्यान, संबंध, कर्म, संकल्प आदि पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही ध्यान के विभिन्न आयामों के बारे में प्रयोगात्मक तरीके से विस्तार से वर्णन किया। समर्थ गुरु सिद्धार्थ औलिया ने दूसरे दिन एक साथ 1000 से ज्यादा साधकों को ओंकार दीक्षा दी। इस कार्यक्रम से सभी साधक अपने आपको बहुत प्रसन्न, पॉजिटिव और ऊर्जावान महसूस कर रहे हैं। सभी ने समर्थ गुरुदेव और आचार्यों का आभार प्रकट किया और इस तरह के कार्यक्रम को निरंतर करने का संकल्प लेकर विदा हुए।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर