
हिसार, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । महिला एवं यूथ उत्पीड़न निवारण मंच की ओर से संचालित
हमारा प्रयास मंदबुद्धि महिला अनाथ आश्रम टीम ने एक मंदबुद्धि महिला को रेस्क्यू करके
हिसार रेलवे पुलिस की मदद से उसके परिवार से मिलवाया। करीब 50 वर्षीय यह महिला नवरलक्ष्मी
पत्नी श्रीराम गांव मदनापुर तहसील टेकली जिला श्रीकाकोलम आंध्र प्रदेश की बताई जा रही
है।
हिसार रेलवे स्टेशन से रेस्क्यू करके हमारा प्रयास मंदबुद्धि महिला अनाथ आश्रम
टीम शुक्रवार काे मंदबुद्धि महिला को अर्बन स्टेट आश्रम में लेकर आई। उसकी मानसिक हालत बहुत अधिक
खराब होने की वजह से घर से निकल गई थी। पिछले पांच दिन से हिसार रेलवे स्टेशन पर रहकर
अपना जीवन यापन कर रही थी। हमारा प्रयास आश्रम की टीम और हिसार रेलवे पुलिस की टीम
के प्रयासों से नवरलक्ष्मी को उसके परिवार को सुपर्द कर दिया। इस मौके पर टीम सदस्य
अनिल बागड़ी, सुभाष वर्मा, रवीना, मीना रानी, सुशील गौतम फ्रांसी आदि शामिल थे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
