Haryana

हिसार : ‘जिओ इनफॉर्मेटिक टेक्नोलॉजी’विषय पर कार्यशाला का आयोजन

कार्यक्रम में पहुंचने पर अतिथियों का स्वागत करते कॉलेज स्टाफ।

दयानंद कॉलेज के भूगोल विभाग ने आयोजित की कार्यशाला

हिसार, 6 मार्च (Udaipur Kiran) । दयानंद कॉलेज के सभागार

में भूगोल विभाग की ओर से स्नातक तथा स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के लिए ‘जियो इनफॉर्मेटिक्स

टेक्नोलॉजी’ विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें विभाग के विद्यार्थियों

ने विशेष जानकारी हासिल की।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विक्रमजीत सिंह

ने गुरुवार को कार्यशाला के शुभारंभ अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा

कि आज के समय में विद्यार्थियों को जिओ इनफॉर्मेटिक टेक्नोलॉजी का ज्ञान होना अति आवश्यक

है और हम आशा करते हैं कि विद्यार्थी इस कार्यशाला से लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा

कि आज का विद्यार्थी ही भविष्य की नींव है और वह समय-समय पर अपने महाविद्यालय में ऐसी

कार्यशालाओं का आयोजन करवाते रहेंगे ताकि विद्यार्थी शोध के क्षेत्र में निपुण हो सकें।

कार्यशाला में मुख्य वक्ता अजय पूनिया और संजौली

मल्होत्रा स्काईलाइन इंस्टीट्यूट ऑफ जियो इनफॉर्मेटिक्स, रोहतक ने शोध की आधुनिक तकनीक

के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस कार्यशाला में भूगोल विभाग के एमएससी प्रथम

व द्वितीय वर्ष तथा बीए तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर भूगोल विभाग की विभागाध्यक्षा व कार्यक्रम

की संयोजिका प्रो. मंजू शर्मा ने मुख्य वक्ता का विद्यार्थियों के साथ उपयोगी जानकारी

सांझा करने पर आभार जताया। मंच संचालन की भूमिका एमएससी द्वितीय वर्ष के छात्र अंकुर

ने निभाई। डॉ. विक्रमजीत सिंह ने विद्यार्थियों की भागीदारी और उत्साह की सराहना की

व कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए अपने सहयोगी शिक्षकों का आभार जताया। इस अवसर

पर शिक्षक वर्ग से प्रो. विकास वीर डॉ. सुरेंद्र कुमार, डॉ. विभा कौशिक, प्रो. सुखबीर

प्रो. गरिमा, प्रो. सोनू , प्रो. मनु, प्रो. नेहा उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top