बूथ समितियों के गठन के लिए आदमपुर विधानसभा की बैठक ली पूर्व मंत्री नेहिसार, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । पूर्व मंत्री एवं भाजपा संगठन चुनाव के लिए जिला प्रभारी सीमा त्रिखा ने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का आह्वान किया है कि वे पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक सदस्य जोड़कर पार्टी को और मजबूत बनाने के लिए सदस्यता व सक्रिस सदस्यता अभियान चलाने के बाद संगठन के गठन की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। सीमा त्रिखा सोमवार को आदमपुर की गोपीराम धर्मशाला में आदमपुर विधानसभा के बूथ समितियों के गठन बारे आयोजित तीनों मंडलों की बैठक को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि पार्टी के सदस्यता अभियान में आम जनता ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और कार्यकर्ताओं ने पूरी मेहनत से यह अभियान चलाया, जिसके चलते प्रदेशभर से लाखों सदस्य पार्टी से जुड़े। उन्होंने कहा कि आदमपुर विधानसभा के तीनों मंडलों की बूथ समितियां व सक्रिय सदस्यता अभियान के लिए यह बैठक हुई है। इसमें पदाधिकारियों को पार्टी संगठन के निर्देशानुसार अपनी-अपनी जिम्मेवारी निभानी है। मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि बैठक में जिला उपाध्यक्ष एवं रणधीर सिंह धीरू, मंडल अध्यक्ष चन्द्रपाल भादू, शशिकांत शर्मा व सूरजभान मेहला, पार्टी नेता जयपाल बैंदा, राजन ग्रोवर, पवन जैन, अजय बैनीवाल, भूपसिंह, कृष्ण कुमार, ओमप्रकाश, घनश्याम शर्मा, विक्रम कासनियां, राजेंद्र सोनी उग्रसेन, रणवीर शर्मा जेपी पाहवा, कुलदीप डेलू, मुकेश सैनी, रवीना व कृष्ण गर्ग सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर