Haryana

हिसार न केवल हरियाणा आसपास के राज्यों के लिए भी मेडिकल हब : प्रो. नरसी राम बिश्नोई

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई व निदेशक डा. तरूण सपरा एमओयू का आदान-प्रदान करते हुए।

चिकित्सा विज्ञान से संबंधित कोर्सिज को लेकर अपनी व्यवस्थाओं को लगातार मजबूत कर रहा विवि.विश्वविद्यालय ने सपरा मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के साथ किया एमओयूहिसार, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में यहां चल रहे चिकित्सा विज्ञान से संबंधित कोर्सिज को लेकर अपनी व्यवस्थाओं को लगातार मजबूत कर रहा है। विश्वविद्यालय पहले सत्र से ही अपने विद्यार्थियों को हर क्षेत्र में सैद्धांतिक के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान देने के लिए भी कृत संकल्प है। विश्वविद्यालय ने अपनी इसी प्रतिबद्धता के तहत सपरा मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, हिसार के साथ क्लीनिकल ट्रेनिंग, आरएंडडी सर्विसेज और संबंधित सेवाओं के लिए मैमोरंडम ऑफ अंडरस्टेंडिंग (एमओयू) किया है। गुजविप्रौवि की ओर से कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई तथा सपरा मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल की ओर से निदेशक डॉ. तरूण सपरा ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बुधवार को कहा कि हिसार न केवल हरियाणा बल्कि आसपास के राज्यों के लिए भी मेडिकल हब है। हिसार में प्रतिदिन हजारों मरीज दूसरे राज्यों और शहरों से इलाज के लिए आते हैं। ऐसे में यहां के अस्पतालों में प्रशिक्षित स्टाफ की निरंतर आवश्यकता रहती है। विश्वविद्यालय की ओर से फार्मेसी, फिजियोथेरेपी, हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस और साइकोलॉजी विभागों में मेडिकल से संबंधित कोर्स चलाए जा रहे हैं। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि दोनों संस्थान एक-दूसरे को महत्वपूर्ण इनपुट प्रदान करते हुए संस्थानों के संकाय की बौद्धिक क्षमताओं का प्रभावी उपयोग करने, स्वास्थ्य संस्थान/अस्पताल की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए उपयुक्त/शिक्षण प्रणाली विकसित करने में सहायक होंगे। विश्वविद्यालय के विद्यार्थी, शोधार्थी और शिक्षक सपरा अस्पताल, हिसार की विशेषज्ञता और संसाधनों का लाभ उठा सकेंगे। इससे विद्यार्थियों और शोधार्थियों के चिकित्सा कौशल में वृद्धि होगी। विद्यार्थी सपरा अस्पताल, हिसार में व्यावहारिक प्रशिक्षण कर सकेंगे। डा. तरूण सपरा ने भी इस समझौता ज्ञापन को दोनों संस्थानों के लिए अत्यंत लाभकारी बताया और कहा कि गुजविप्रौवि के साथ एमओयू सपरा अस्पताल, हिसार के लिए भी गौरव की बात है। यह एमओयू दोनों संस्थानों के लिए चिकित्सा क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत करेगा। कुलसचिव डा. विजय कुमार ने कहा कि दोनों संस्थान पीजी/यूजी/डिप्लोमा/डिग्री का अवसर प्रदान करेंगे और शोध/प्रशिक्षण विद्यार्थियों को अपनी प्रयोगशालाओं में शोध करने की अनुमति देंगे। डीन इंटरनेशनल अफेयर्स प्रो. नमिता सिंह ने भी इस एमओयू को अत्यंत उपयोगी बताया। गुजविप्रौवि के कुलसचिव डा. विजय कुमार, डीन इंटरनेशनल अफेयर्स प्रो. नमिता सिंह, सपरा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, हिसार के राजेश मुंजाल व नितिन वालिया ने गवाह के रूप में एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर प्रो. सुमित्रा सिंह, डॉ. अर्चना कपूर व डॉ. जसप्रीत कौर भी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top