Haryana

हिसार : एनएचएम कर्मचारियों ने पेन डाउन हड़ताल करके की नारेबाजी, टीकाकरण भी रोका

हड़ताल के दौरान नारेबाजी करते एनएचएम कर्मचारी।

मांगों व समस्याओं का समाधान

न होने से गुस्साए एनएचएम कर्मचारी

सीएमओ ने आज की हड़ताल को देखते

हुए जारी की एडवाइजरी

हिसार, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । लंबे

समय से चल रही मांगों व समस्याओं का समाधान न होने से गुस्साए एनएचएम कर्मचारियों ने

अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार दो घंटे की पेन डाउन हड़ताल की। हड़ताल के दौरान

कर्मचारियों ने सरकार एवं विभागीय अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

स्वास्थ्य संघ हरियाणा यूनियन

के नेता जगत बिसला ने बुधवार को नारेबाजी के दौरान कहा कि लंबित मांगों को लेकर कई

बार सरकार से बातचीत हो चुकी है लेकिन मांगे पूरी नहीं की जा रही हैं। यदि यही रवैया

रहा तो गुरुवार को राज्य स्तरीय बैठक में लंबित मांगों बारे हड़ताल भी की जा सकती है।

हड़ताल के दौरान दो घंटे तक सभी एएनएम ने टीकाकरण रोक दिया।

कर्मचारी नेता सुमित शर्मा ने

कहा कि डॉक्टर से लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एनएचएम के माध्यम से 25 वर्षों से सेवाएं

दे रहे हैं। छह वर्षों से उनकी कई छोटी-छोटी मांगे हैं जिन्हें मौजूदा सरकार पूरा नहीं

कर रही जिसके चलते कर्मचारियों में भारी रोष है, बीते दिनों हड़ताल के दौरान कटी हुई

सैलरी अभी तक नहीं दी गई है। एनएचएम में लगे कच्चे कर्मचारियों को भी पक्का नहीं किया

गया और सातवें वेतन का लाभ भी कर्मचारियों को नहीं दिया जा रहा।

यूनियन के जिला प्रधान अनिल ने

बताया कि पिछले दिनों एनएचएम कर्मचारियों के सांझा मोर्चा की बैठक अतिरिक्त मुख्य सचिव

हेल्थ सुधीर राजपाल के साथ उनके कार्यालय मे हुई थी। इसमें एनएचएम कर्मचारियों द्वारा

अपनी मांगों के बारे मे अवगत करवाया गया लेकिन बैठक में कोई भी निर्णय नहीं हो पाया

था जिसके चलते सांझा मोर्चा ने 24 जुलाई को दो घंटे की पैन डाउन हड़ताल का ऐलान किया

था।

सीएमओ ने जारी की एडवाइजरी

दूसरी तरफ सिविल सर्जन सपना गहलात

ने 25 जुलाई को होने वाली हड़ताल बारे एडवाइजरी जारी की है। सिविल सर्जन सपना गहलोत

ने कहा कि हड़ताल के चलते डीएमएस, कंसल्टेंट्स आदि स्वस्थ्य कर्मियों की सेवाएं ली

जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर स्वयं अधिकारी भी ओपीडी में आने वाले मरीज की जांच करने के

निर्देश दिए हैं, जिससे चिकित्सा संस्थानों में आने वाले मरीजों में आम जनता को किसी

तरह के परेशानियों का सामना न करना पड़े।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top