Haryana

हिसार : अनुशासन एवं चरित्र निर्माण में एनसीसी की अहम भूमिका : प्रो. बीआर कम्बोज

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के साथ।

सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की एनसीसी कैडेट्स ने प्रशिक्षण शिविर में लिया भागहिसार, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की एनसीसी कैडेट्स ने तृतीय हरियाणा कन्या बटालियन द्वारा हिंदू पब्लिक स्कूल चौधरीवास में आयोजित किए गए एनसीसी प्रशिक्षण शिविर में बेहतर खेल का प्रदर्शन करने पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने बधाई दी। हकृवि के विद्यार्थियों ने सदैव शिक्षा, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रदर्शन करके विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि अनुशासन एवं चरित्र निर्माण में एनसीसी की अहम भूमिका है।महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. बीना यादव ने मंगलवार को बताया कि शिविर में छात्राओं ने वॉलीबॉल, रस्साकशी, पोस्टर मेकिंग सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। ड्रिल प्रतियोगिता में महाविद्यालय की टीम द्वितीय स्थान पर रही जबकि कैडेट्स सृष्टि व सार्जेंट गरिमा ने भाषण व निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। शिविर में सीनियर अंडर ऑफिसर दिव्या शर्मा को बेस्ट कैडेट्स के लिए सम्मानित किया गया। मंच संचालन मुस्कान ने किया। महाविद्यालय की छात्राओं ने रक्तदान शिविर में भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया। एनसीसी अधिकारी डॉ. उर्वशी नांदल ने बताया की छात्राओं ने प्रशिक्षण शिविर में अपनी प्रतिभा का श्रेष्ठ प्रदर्शन अनुशासनात्मक ढंग के साथ पूर्ण किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण निदेशक डॉ. मदन खीचड व ओएसडी डॉ. अतुल ढीगडा भी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top