Haryana

हिसार : एनसीसी कैडेट्स ने किया लुवास का नाम रोशन

एनसीसी कैडेट्स को सम्मानित करते लुवास के अधिकारी।

गणतंत्र दिवस शिविर में कैडेट्स ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

हिसार, 11 फरवरी (Udaipur Kiran) । यहां के लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान

विश्वविद्यालय (लुवास), के पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय की एनसीसी विंग ने गणतंत्र

दिवस शिविर में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से एक बार फिर लुवास विश्वविद्यालय का नाम रोशन

किया है।बीवीएससी एंड एएच कार्यक्रम के तीन कैडेट-अंडर ऑफिसर मनीष, सार्जेंट अभिनव

दहिया और कॉर्पोरल उषा यादव-ने इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में गर्व

से लुवास विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया।

उल्लेखनीय उपलब्धियों में, अंडर ऑफिसर मनीष ने देशभर की 20 अन्य एनसीसी इकाइयों

के प्रतिभागियों से प्रतिस्पर्धा करते हुए ‘टेंट पेगिंग इवेंट’ में ‘रनर-अप डॉ. रूपज्योति

शर्मा ट्रॉफी’ हासिल करके अपनी छाप

छोड़ी। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राजाशेखर वुंडरू ने मंगलवार को लुवास की एनसीसी

विंग के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कैडेटों को सफलता के लिए मार्गदर्शन करने

में कमांडिंग ऑफिसर-इन-चार्ज, नायब रिसालदार विनोद भारद्वाज, नायब रिसालदार दिलेश पी,

दफेदार अमीरुल एसके, लांस दफेदार नागेंद्र और लांस दफेदार शैलेंद्र द्वारा की गई कड़ी

मेहनत की सराहना की। छात्र कल्याण निदेशक डॉ. सज्जन सिहाग ने छात्रों और यूनिट के सराहनीय प्रदर्शन के लिए बधाई

दी और आगामी गणतंत्र दिवस परेड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद जताई।

लुवास के पशुचिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. गुलशन नारंग ने छात्रों

के व्यक्तित्व को आकार देने, अनुशासन स्थापित करने और नेतृत्व गुणों को बढ़ावा देने

में एनसीसी के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने गणतंत्र दिवस समारोह में विंग के प्रदर्शन

की सराहना करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि वे भविष्य में भी उत्कृष्टता की अपनी परंपरा

को जारी रखेंगे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top