हिसार व हांसी न्यायिक परिसर लोक अदालत में 16 हजार 710 केसों में से 12 हजार 459 का किया गया निपटाराहिसार, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिला कोर्ट परिसर में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार मित्तल के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हिसार द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। हिसार व हांसी न्यायिक परिसर में आयोजित लोक अदालत में 16 हजार 710 केसों में से 12 हजार 459 का निपटारा किया गया।जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार मित्तल ने शनिवार को आयोजित लोक अदालत के अवसर पर कहा कि लोक अदालत का लाभ अधिक से अधिक लोगों को उठाना चाहिए क्योंकि लोक अदालत में मामले का निपटारा आपसी सहमति से होता है। इससे समय व धन की बचत होती है व आपसी सौहार्द भी बना रहता है। उन्होंने सभी पीठासीन अधिकारियों, लोक अदालत में कार्यरत सभी कर्मचारियों व अधिवक्ताओं को लोक अदालत को सुचारू रूप से संचालन के लिए धन्यवाद किया और बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में हिसार की सभी राजस्व व न्यायिक अदालतों ने भाग लिया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के चेयरमेन के मार्गदर्शन में आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए बेंच संख्या एक पर प्रैजाइडिंग अधिकारी के रूप में जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार मित्तल, बेंच संख्या दो पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. गगनदीप मित्तल, बेंच संख्या तीन पर अतिरिक्त प्रधान जज (फैमिली कोर्ट) ईशा खत्री, बेंच संख्या चार पर अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मधुलिका, बेंच संख्या पांच पर जेएमआईसी अविषेक गर्ग, बेंच संख्या छह पर जेएमआईसी सचिन सिंघल तथा हांसी न्यायालय परिसर बेंच संख्या सात पर एसडीजेएम आशुतोष ने मामलों का निपटारा किया। पैनल अधिवक्ता के रूप में गगन सोनी, सुनील कुमार, गुरूप्रीत कौर, रीतू राजपूत, अंकित श्योराण, नीलम शर्मा तथा प्रवीन कुमार ने ड्यूटी निभाई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम अशोक कुमार ने लोक अदालत के सफल आयोजन पर सभी का धन्यवाद किया। लोक अदालत हिसार एवं हांसी न्यायालय परिसर में आयोजित की गई।जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार मित्तल ने बताया कि हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार शनिवार को हिसार एवं हांसी न्यायिक परिसर में आयोजित की गई। लोक अदालत में लंबित 16 हजार 710 केसों में से 12 हजार 459 मामलों का निपटारा किया गया। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में एमएसीटी के 80 केसों में से 61 केसों में 4 करोड़ 80 लाख 57 हजार रुपए की राशि के क्लेम पास किए गए। बैंक रिकवरी के 1694 केसों में से 1086 में 3 करोड़ 35 लाख 49 हजार 987 रुपए की रिकवरी की गई। उन्होंने बताया कि पारिवारिक न्यायालय के 75 केसों में से 37 का निपटारा किया गया। इसी प्रकार समरी चालान के 6012 केसों में से 5558 में 1 करोड़ 87 लाख 32 हजार 600 रुपए की रिकवरी की गई। इस अवसर पर अनेक न्यायिक अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर