Haryana

हिसार : उन्नत शैक्षणिक कार्यक्रमों से गुजवि कुशल कार्यबल तैयार करने काे समर्पित :नरसी राम बिश्नोई

कंपनी के अधिकारियों को सम्मानित करते विश्वविद्यालय के अधिकारी।

गुजवि के तीन विद्यार्थियों को एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस में मिली प्लेसमेंट

हिसार, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के सौजन्य से आयोजित ऑन-कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव में हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस (एचएसबी) के तीन विद्यार्थियों को एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस में सफलतापूर्वक प्लेसमेंट मिला है। चंडीगढ़ स्थित कंपनी ने सम्पूर्ण भर्ती प्रक्रिया के बाद उम्मीदवारों का चयन किया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने शुक्रवार को चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी तथा कहा कि गुजविप्रौवि उन्नत शैक्षणिक कार्यक्रमों एवं शीर्ष बुनियादी ढांचे के माध्यम से एक कुशल व सक्षम कार्यबल को तैयार करने के लिए समर्पित है। यह उपलब्धि शिक्षा एवं उद्योग के बीच की खाई को पाटने के हमारे प्रयासों की सफलता को दर्शाती है।

कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने भी चयनित विद्यार्थियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। प्री-प्लेसमेंट टॉक के दौरान, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस के रीजनल हेड संजीव और चीफ एचआर मैनेजर अंकुर ने कंपनी की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। रीजनल हेड संजीव ने बताया कि 2000 में स्थापित एचडीएफसी लाइफ, भारत में एक प्रमुख आवास वित्त संस्थान एचडीएफसी लिमिटेड तथा एक वैश्विक निवेश फर्म स्टैंडर्ड लाइफ एबरडीन के बीच एक संयुक्त उद्यम है। देशभर में 500 से अधिक शाखाओं और 900 से अधिक शहरों और कस्बों में उपस्थिति के साथ एचडीएफसी लाइफ व्यक्तिगत व समूह बीमा समाधानों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करती है। चीफ एचआर मैनेजर अंकुर ने बताया कि कंपनी उत्कृष्टता, लोगों की सहभागिता, प्राथमिकता, ग्राहक-केंद्रितता और सहयोग (ईपीआईसीसी) के मूल मूल्यों पर काम करती है।

प्लेसमेंट निदेशक डॉ. प्रताप सिंह ने बताया कि एचएसबी के 30 विद्यार्थियों ने प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लिया। चयन प्रक्रिया में प्री-प्लेसमेंट टॉक के बाद एचआर साक्षात्कार शामिल रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने लिए एचएसबी के निदेशक प्रो. विनोद बिश्नोई, एचएसबी के डीन प्रो. कर्मपाल नरवाल व विभाग प्लेसमेंट समन्वयक डॉ. प्रेरणा का भी आभार व्यक्त किया।सहायक निदेशक डॉ. आदित्य वीर सिंह ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों में एमबीए फाइनेंस की दीपाक्षी शर्मा, एमबीए जनरल की सुमन बिश्नोई तथा एमबीए मार्केटिंग के विनय शामिल हैं, जिन्हें 4.75 लाख रुपये वार्षिक पैकेज के साथ प्लेसमेंट ऑफर मिला है। प्लेसमेंट ड्राइव का संचालन चयनित उम्मीदवारों में से एक सुमन बिश्नोई ने कुशलतापूर्वक किया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top