Haryana

हिसार : मुस्कान टीम ने नागरिक अस्पताल पहुंचकर जांची व्यवस्था

निरीक्षण के दौरान जांच पड़ताल करती मुस्कान टीम।

मरीजों से की बातचीत, बच्चा व मैटरनिटी वार्ड भी जांचा टीम ने

रिपोर्ट भेजेगी टीम, पैमाने पर खरा उतरने पर मिलेगी मुस्कान मान्यता

हिसार, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले के नागरिक अस्पताल में सुविधाएं जांचने के

लिए मुस्कान नेशनल टीम ने दौरा किया। दो सदस्यीय टीम निरीक्षण के लिए नागरिक अस्पताल

पहुंची और विभिन्न स्थानों पर जांच पड़ताल की।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार दो दिन के बाद निरीक्षण के बाद मुस्कान की टीम

रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय भेजेगी। इसके बाद मुख्यालय से मुस्कान के तहत मान्यता मिलने

की रिपोर्ट जारी की जाएगी। मुस्कान टीम स्वास्थ्य केंद्रों में पीडियाट्रिक यानि बच्चों

के उपचार के लिए अस्पताल में क्या सुविधाएं हैं, आदि बातों को परखती है। शुक्रवार सुबह

पहुंची दो सदस्यीय मुस्कान टीम ने यहां पर बाल रोग विभाग का दौरा किया। इस दौरान यहां

पर स्वास्थ्य सुविधाओं को जांचा। इसके बाद चिल्ड्रन वार्ड का दौरा किया। यहां पर डॉक्टरों

और स्टाफ से मरीजों ओर उनको मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी जुटाई।

इसके साथ ही टीम ने मेटरनिटी वार्ड का भी दौरा कर वहां सुविधाओं और कमियों

को परखा। अस्पताल में जच्चा बच्चा वार्ड में भी निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने अस्पताल

के इमरजेंसी वार्ड का अभी निरीक्षण किया और वहां पर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर से जानकारी

ली। इस दौरान इमरजेंसी में प्रयोग होने वाली दवाइयां चेक की गई। मुस्कान टीम निर्धारित

पैमानों पर अस्पताल को परख रही है। अस्पताल में सुविधा के हिसाब से अंक दिए जाएंगे।

इसके बाद मुख्यालय से मान्यता मिलने की सूची जारी की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top