Haryana

हिसार : नगर ​निगम ने प्रदर्शन के बाद किए रेहड़ी वालों के लिए स्थान निर्धारित

नगर निगम में प्रदर्शन करते रेहड़ी संचालक व अन्य।

मेयर प्रवीण पोपली के साथ हुई बैठक में बनी सहमति

हिसार, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । नगर की ओर से शुरू किए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान

का लगातार विरोध हो रहा है। दिल्ली रोड से रेहडिय़ां हटाए जाने के विरोध में बुधवार

को रेहड़ी चालकों ने नगर निगम कार्यालय में प्रदर्शन किया। बाद में मेयर पोपली के साथ

हुई बैठक में रेहड़ी चालकों के लिए नए स्थान निर्धारित किए जिसके तहत बस स्टेंड, तलाकी

गेट और विश्वकर्मा धर्मशाला की रेहडिय़ां अब बस स्टेंड के पीछे लगेंगी।

पोस्ट ऑफिस की रेहडिय़ों को रेड स्क्वेयर मार्केट के पीछे स्थानांतरित किया

जाएगा। रेलवे रोड और स्टेशन की रेहडिय़ां सब्जी मंडी पुल के पास लगेगी। जाट कॉलेज रोड

और फव्वारा चौक की रेहडिय़ों को टैक्सी स्टैंड और क्रांतिमान पार्क के पास जगह दी गई

है। पीएलए मार्केट की रेहडिय़ां टैक्सी स्टेंड के पास, रेड स्क्वेयर मार्केट की रेहडिय़ां

अग्रसेन भवन के पास और परिजात चौक व नागोरी गेट की रेहडिय़ां ग्रोवर मार्केट में स्थापित

की जाएगी।

प्रदर्शनकारी प्रदीप भानखड़ ने बताया कि तुलसी चौक से सुंदर नगर पुल तक और

मॉडल टाउन मेन रोड की रेहडिय़ों के लिए अभी कोई समाधान नहीं निकला है। इस मुद्दे पर

पुनः बैठक होगी। रेहड़ी चालक तिलकराज ने कहा कि वर्षों से आश्वासन मिलने के बावजूद

उन्हें स्थायी जगह नहीं मिली। रेहड़ी हटने से उनकी आजीविका प्रभावित हुई है और लोन

की किस्तें भरने में कठिनाई आ रही है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top