Haryana

हिसार : बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारियों ने किया काले बिल्ले लगाकर प्रदर्शन

काले बिल्ले लगाकर प्रदर्शन करते एमपीएचडब्ल्यू।
सीएमओ को मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते एमपीएचडब्ल्यू।

मांगे नहीं मानी तो 4 को सीएम आवास पर किया जाएगा प्रदर्शन

हिसार, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोशिएशन से जुड़े स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में काले बिल्ले लगाकर सरकार के खिलाफ आंदोलन का ऐलान किया। कर्मचारियों ने सिविल सर्जन के माध्यम से मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

बहुद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोशिएशन के जिला प्रधान विकास संदलाना ने सोमवार को प्रदर्शन के दौरान कहा कि राज्य सरकार बहुद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी वर्ग की अनदेखी कर रही है। इसका आगामी विधानसभा चुनाव में भारी खामियाजा भुगतना पड़ेगा। सरकार द्वारा शीघ्र मांगों पर कार्रवाई न होने पर आगामी 4 अगस्त को प्रदेशभर के बहुद्देशीय स्वास्थ्य कर्मी मुख्यमंत्री हरियाणा के करनाल स्थित आवास पर रोष प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर संगठन के प्रमुख पदाधिकारी रविन्द्र पेटवाड़, प्रवीण सरोहा, बजरंग सोनी, प्रदीप कुमार, सुरेश कुमार, सुरेंद्र नरवाल, बलजीत सिंह, पिंकी आमना, सीमा, अमित कुमार और नूर मोहमद आदि उपस्थित रहे।

एसोसिएशन नेताओं ने मांगों का जिक्र करते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग के सभी वर्गों की तरह एमपीएचडब्ल्यू वर्ग के पदनाम संशोधित करना, नए नॉर्म्स के नाम पर शहरी क्षेत्र के लिए एमपीएचडब्ल्यू वर्ग के समाप्त किए गए पदों को पुन बहाल करवाते हुए आाईपीएचएस के न्यू नॉर्म्स और आबादी अनुसार नए पद सृजित किए जाएं साथ ही प्रदेश में 2018 के बाद रुकी एमपीएचडब्ल्यू पुरुष की भर्ती की जाए। इसके अलावा नेशनल हेल्थ मिशन में कार्यरत महिला एमपीएचडब्ल्यू को कैडर के मूल वेतनमान एफपीएल 6 का लाभ प्रदान किया, नेशनल हेल्थ मिशन में कार्यरत महिला एमपीएचडब्ल्यू को 5 वर्ष की सेवा को आधार मानते हुए नियमित करने के लिए पॉलिसी बनाई जाए, एमपीएचडब्ल्यू के प्रमोशनल पदों के पे स्केल जारी किए जाएं, एमपीएचडब्ल्यू की कन्फर्मेशन सूची,पदोन्नति पदों एमपीएचएस और सीनियर मलेरिया इंस्पेक्टर की प्रमोशन सूची जारी की जाए।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top