
विश्वविद्यालयों की अनदेखी पर एएचयूईएफ हुआ आक्रोशित : चेयरमैन विपिन वधवाहिसार, 21 अप्रैल (Udaipur Kiran) । ऑल हरियाणा यूनिवर्सिटी एम्प्लाइज फेडरेशन (एएचयूईएफ) की बैठक गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के गैर-शिक्षक कर्मचारी कल्याण संघ कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता फेडरेशन के चेयरमैन विपिन वधवा ने की, जबकि संचालन दीपक जांगडा ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से मुकेश तंवर को ऑल हरियाणा यूनिवर्सिटी एम्प्लाइज फेडरेशन का प्रेस सचिव नियुक्त किया गया। इस अवसर पर चेयरमैन विपिन वधवा ने साेमवार काे सरकार द्वारा विश्वविद्यालयों के प्रति अपनाए जा रहे नकारात्मक रवैये पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार विश्वविद्यालयों को बजट, रिक्त पदों की पूर्ति और अन्य कर्मचारियों को मिलने वाले लाभों से वंचित कर रही है। उन्होंने कहा कि लिपिक वर्ग के लंबे संघर्ष के बाद वेतनमान 19 हजार 900 से बढ़ाकर 21 हजार 700 तो किया गया, लेकिन यह लाभ आज तक किसी भी विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को नहीं मिला। विश्वविद्यालयों के लिपिक वर्ग के ऊपर अत्याचार हो रहा है और उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि स्वीकृत पदों पर नियमित भर्तियों के बजाय अनुबंध आधार पर नियुक्ति की जा रही हैं, जो कर्मचारी हितों के खिलाफ है। फेडरेशन ने सभी विश्वविद्यालयों में पांच दिन वर्किंग करने तथा मेडिकल कैशलेस सुविधा देने की भी मांग की हैं। फेडरेशन सभी विश्वविद्यालयों से मांगपत्र एकत्र करेगी और शीघ्र ही एक मांगपत्र राज्यपाल, मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को सौंपा जाएगा। अगर सरकार ने समस्याओं का समाधान नहीं किया, तो फेडरेशन बड़ा आंदोलन शुरू करने की योजना पर विचार करेगा।बैठक में गैर शिक्षक कर्मचारी कल्याण संघ के उपप्रधान दीपक, पूर्व प्रधान इन्द्राज भारती, पूर्व महासचिव सुशील कुमार, पुनित खुराना, सुनील कौशिक, दिनेश चुघ, अशोक रोहिल्ला, अनिल धनसोइया, मनोज कुमार, संदीप मजोका, राजेश कुमार, संदीप कुमार सहित कई कर्मचारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
