पुलिस ने लाखों की धोखाधड़ी मामले में तीन गिरफ्तार किए, रिमांड पर भेजा
टास्क के नाम होने वाली धोखाधड़ी से सावधान रहे नागरिक : दीपक सहारन
हिसार, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । पार्ट टाइम जॉब के नाम पर टेलीग्राम टास्क के जरिए 11 लाख से अधिक की धोखाधड़ी मामले में साइबर थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें राजस्थान के पाली जिले के रोहाट निवासी अर्जुन, अमजीत और नीमका थाना निवासी संजय उर्फ कार्तिक शामिल है। अदालत में पेश किए जाने पर आगामी जांच के लिए उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया।
मामले के जांच अधिकारी उप निरीक्षक विकास ने शुक्रवार को बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपी कमीशन पर काम करते हैं। इनमे संजय उर्फ कार्तिक ठगी गई राशि के लिए बैंक अकाउंट उपलब्ध करवाता था और अर्जुन और अमजीत उस राशि को यूएसडीटी में कन्वर्ट कर आगे भेजते थे। इस संबंध में गत 30 जून को एनसीसीआपी पोर्टल के माध्यम से साइबर थाना में टेलीग्राम टास्क के जरिए 11 लाख 33 हजार 435 रुपए की ठगी बारे एक शिकायत प्राप्त हुई। इसमें शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि वह प्राइवेट जॉब करती है। गत 15 जून को उसके मोबाइल पर व्हाट्सएप के जरिए पार्ट टाइम जॉब के लिए लिंक आया। लिंक पर क्लिक करते ही टेलीग्राम अकाउंट खुल गया और होटल रेटिंग कर टास्क पूरा करने के लिए कहा गया। इसके एवज में शिकायतकर्ता के अकाउंट में 17 जून को 1500 रूपए प्राप्त हुए। इसके बाद आरोपियों ने शिकायतकर्ता से टास्क पूरा करने के नाम पर, ट्रांजेक्शन फीस, अकाउंट फ्रीज और टैक्स के नाम पर अलग अलग ट्रांजेक्शन में 11 लाख 33 हजार 435 रुपए की ठगी की।
साइबर थाना पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज करके जांच करते हुए उक्त तीन आरोपियों को सीकर से गिरफ्तार किया है। आरोपियों को अदालत में पेश कर दिया गया। अदालत ने अर्जुन को छह दिन के पुलिस रिमांड पर और अमजीत और संजय उर्फ कार्तिक को दो-दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर