Haryana

हिसार:विधायक सावित्री जिंदल ने किया आग लगने वाले स्थल का दौरा, सुरक्षा एवं सहायता के निर्देश

दौरा करके जायजा लेते विधायक सावित्री जिंदल।

पीड़ितों के नुकसान की भरपाई में योगदान देंगी : जिंदल

व्यापारी नेता गर्ग ने की नुकसान की तुरंत भरपाई की मांग

हिसार, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) । हिसार की विधायक सावित्री जिंदल

ने देर सायं हिसार के सेक्टर 16-17 की झुग्गियों में लगी आग का निरीक्षण किया। उन्होंने

अधिकारियों से बात की और उन्हें सुरक्षा एवं सहायता देने का निर्देश दिया। विधायक जिंदल ने शुक्रवार सायं मौके का निरीक्षण करते हुए

कहा कि झुग्गियों में रहने वाले लोगों को अस्थायी आवास प्रदान किया जाना चाहिए ताकि

उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि वे पीड़ितों के नुकसान की भरपाई

में योगदान देंगी। उन्होंने इस बात पर अफसोस जताया कि दिवाली के बाद इस आग ने लोगों

को दुखी किया है। उन्होंने कहा कि भगवान का शुक्र है कि जानी नुकसान नहीं हुआ और न

ही झुलसने जैसी घटना सामने आयी और सब पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं।

झुग्गीवासियों ने अपना दर्द बयान करते हुए कहा कि वे छठ

पूजा की तैयारी में लगे थे और इस हादसे में उनका बड़ा नुकसान हुआ है। विधायक ने आश्वासन

दिया कि वह पीड़ितों के साथ खड़ी रहेंगी और उनकी मदद के लिए हर संभव प्रयास करेंगी।

आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और संबंधित अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रित

करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्थानीय प्रशासन ने राहत

कार्य प्रारंभ कर दिया है और पीड़ित परिवारों को प्राथमिक उपचार एवं अन्य आवश्यक सहायता

प्रदान की जा रही है। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष

व हरियाणा कान्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने सेक्टर 16-17 की अनेक झुग्गियों

में आग लगने पर गहरा दुख प्रकट करते हुए चिंता जताई है। उन्होंने हरियाणा सरकार व जिला

प्रशासन को झुग्गियों में आग लगने के नुकसान की भरपाई करने के लिए तुरंत मुआवजा राशि

देने की मांग की ताकि गरीब व्यक्ति जल्द से जल्द रहने के लिए अपना अस्थाई ठिकाना बना

ले। तब तक झुग्गियां दोबारा तैयार नहीं होती जिला प्रशासन को उनके रहने व खाने का प्रबंधन

करना चाहिए।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top