Haryana

हिसार : विधायक सावित्री जिंदल ने किया श्री श्याम महोत्सव का ज्योत प्रज्जवलित करके शुभारंभ

कार्यक्रम का शुभारंभ करते विधायक सावित्री जिंदल।

बोलो बोलो प्रेमियों श्याम बाबा की जय, हारा हूं बाबा बस तुझ पे भरोसा है, जीतूंगा एक दिन मेरा दिल यह कहता है जैसे भजनों ने किया मंत्रमुग्ध

हिसार, 8 दिसंबर (Udaipur Kiran) । श्री श्याम प्रचार मंडल की ओर से न्यू ऋषि नगर स्थित कम्यूनिटी सेंटर में भव्य श्री श्याम महोत्सव मनाया गया। भारी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच पूर्व मंत्री एवं विधायक सावित्री जिंदल ने ज्योत प्रज्जवलित कर महोत्सव का शुभ आरंभ किया।

सायं से सुबह तक चलने वाले महोत्सव में श्याम जगत के सुप्रसिद्ध भजन गायकों भिवानी के निखिल अग्रवाल, हिसार के अभिनव ऐरन, पलक वर्मा, हांसी के अमित बंसल ने बोलो बोलो प्रेमियों श्याम बाबा की जय, हारा हुं बाबा बस तुझ पे भरोसा है, जीतूंगा एक दिन मेरा दिल यह कहता है जैसे भजनों की बौछार कर उपस्थित भक्त जनों को मंत्रमुग्ध कर थिरकने पर मजबूर कर दिया। दरबार की लुभावनी साजसज्जा साहिल राखा ने की। मंच संचालन राजेश गोयल किया। प्रदीप आर्ट ग्रुप की मनमोहक झांकीया विशेष आकर्षण का केंद्र रही। महोत्सव में सत्यपाल अग्रवाल, सुशील सोनी, राजेश गोयल, सुभाष गुप्ता, विजय वर्मा, अनुज ऐरन, जीतेन्द्र ऐरन, सुशील मित्तल, शशांक मित्तल, राजेश शर्मा, सुमित मित्तल, अजय बंसल, मोती राम, चीनू गोयल, दीपक ऐरन, मोहित ऐरन, प्रिंस ऐरन, अमन बंसल, निखिल जैन, नवीन जैन, संजय गर्ग सहित मंडल के सभी सदस्यों का सहयोग रहा।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top