Haryana

हिसार : विधायक जोगीराम सिहाग ने किया पांच सडक़ों के निर्माण का शुभारंभ

कार्य का शुभारंभ करते विधायक जोगीराम सिहाग एवं उपस्थित ग्रामीण।

लगभग साढे 16 करोड़ रूपये किए जाएंगे सड़कों पर खर्च

हिसार, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । बरवाला के विधायक जोगीराम सिहाग ने कहा है कि बीते साढे 4 साल में हलके में अनेक विकास कार्य हुए है। अब तेजी से विकास कार्य करवाए जा रहे है और इन विकास कार्यों से आमजन को काफी फायदा मिला है।

विधायक जोगीराम सिहाग शुक्रवार को गांव राजली में गांव बाड़ो पट्टी से राजली तथा गांव राजली से सुलखनी के बीच बनने वाली सडक़ के निर्माण कार्यों का नारियल तोडक़र शुभारंभ करने उपरांत उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि गांव बाड़ो पट्टी से गांव राजली के बीच बनने वाली 7.14 कि.मी. लम्बी सडक़ के निर्माण में 5 करोड़ 28 लाख रूपये की राशि खर्च की जाएगी जबकि गांव राजली से गांव सुलखनी के बीच बनने वाली लगभग 5 कि.मी. लम्बी सडक़ के निर्माण में 2 करोड़ 46 लाख रूपये की लागत आएगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने इन सडक़ों का निर्माण करवाने की मांग रखी थी। इन सडक़ों के बनने के बाद आवागमन बेहद सुगम हो जाएगा।

विधायक जोगीराम सिहाग ने खेड़ी बर्की गांव में बहबलपुर से खेड़ी बर्की, खेड़ी बर्की से जेवरा तथा बहबलपुर से जेवरा के बीच बनने वाली सडक़ो का नारियल तोडक़र शुभारंभ किया। उन्होंने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले कई वर्षों से बहबलपुर व गांव खेड़ी बर्की के बीच सडक़ निर्माण की ग्रामीणों ने मांग की थी। अब जल्द ही इस रोड का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इसके साथ गांव खेड़ी बर्की से गांव जेवरा और बहबलपुर से जेवरा के बीच बनने वाली सडक़ो का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा। गांव बहबलपुर से गांव खेड़ी बर्की के बीच 3.40 कि.मी। सडक़ निर्माण में 3 करोड़ 5 लाख रूपये, खेड़ी बर्की से गांव जेवरा के बीच 3.40 कि.मी. लम्बी सडक़ निर्माण में 95 लाख रूपये तथा बहबलपुर से जेवरा की 5.40 कि.मी. सडक़ के निर्माण में 4 करोड़ 65 लाख रूपये की राशि खर्च की जाएगा।

इस अवसर पर लोक निर्माण भवन एवं शाखा कार्यकारी अभियंता अनिल नरवाल, उपमण्डल अधिकारी राण सिंह, कनिष्ठ अभियंता विनोद कुमार, गांव खेड़ी बर्की के सरपंच हंसराज नापा, बहबलपुर सरपंच रमेश कुमार, बाडो पट्टी सरपंच पवन शास्त्री, जेवरा सरपंच राजबीर, सुलखनी सरपंच विकास, सरपंच खरकड़ी विक्रम सोनी, जुगलान सरपंच दलबीर, राजकुमार जुगलान, राजकुमार पूनिया, डीके नापा, डॉ. सतबीर, पृथ्वी बाडो पट्टी, प्रदीप मलिक, राजेन्द्र चहल, सतीश बेनीवाल, महेंद्र राजली सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर / सुमन भारद्वाज शर्मा

Most Popular

To Top