Haryana

हिसार :शरारती तत्वाें ने नंदी के गले में डाला जलता टायर

अग्रोहा थाना में शिकायत देकर आते गोपुत्र सेना के पदाधिकारी।

गांव लांधड़ी में बेसहारा नंदी को जलता टायर डालकर जलाने का प्रयासहिसार, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । अग्रोहा थाना के गांव लांधड़ी में बेसहारा नंदी पर जलता टायर डालकर उसे जलाकर मारने का प्रयास किया गया। गोपुत्र सेना अग्रोहा ने इसकी शिकायत अग्रोहा पुलिस थाना में दी है। गौपुत्र सुनील क्रांतिकारी ने बताया कि हमारी टीम के संगठन मंत्री लोकराज ने खबर दी कि हमारे सामने एक लड़के विकास ने रात के अंधेरे में सांड को जलाने का प्रयास किया। जब हमने ऐसा करने से रोका बोला तो वो गुस्से में हमारे से बातचीत करने लगा और कहा कि मैं तो ऐसे ही करूंगा यह हमारा नुकसान करता है, जिसका विडियो और फोटो हमारे पास है जिसमें सांड की पीठ जली हुई है। जले हुए सांड का गांव के सरकारी डॉक्टर से इलाज करवाया है। घटना एक दिन बाद उसके पिता रामचंद्र भी धमकी देने लगा और कहा कि इसका वीडियो क्यों बनाया। उसने बदतमीजी करते हुए कहा कि मंदिर में आएगा तो तेरे को देखूंगा। इस मामले अग्रोहा थाना में शिकायत देकर आरोपी पर कार्रवाई की मांग की गई है ताकि भविष्य में कोई ऐसा दुस्साहस न कर सके। इस मौके पर हनुमान, प्रमोद स्वामी, संजय ठसका,विक्रम चौहान, भंवरलाल बोबली, पवन बाबा व राहुल सहित अन्य मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top