Haryana

हिसार : खनन विभाग ने 585 वाहनों की चेकिंग करके चार लाख से ज्यादा जुर्माना किया

हिसार, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिला खनन विभाग ने मंगलवार काे ई-रवाना पास बारे मुस्तैदी दिखाते

हुए 585 वाहनों की चेकिंग की हैै। इस दौरान खामियां मिलने पर 4 लाख 36 हजार 900 रुपये

जुर्माना भी किया गया है।

खास बात यह हैं कि पिछले दिनों हिसार के उपायुक्त अनीश यादव ने जिला स्तरीय

खनन कमेटी की मासिक बैठक लेते हुए खास दिशा निर्देश दिए थे। उपायुक्त अनीश यादव ने

कहा था कि टोल प्लाजा पर भी चेकिंग बढ़ाई जाएं। जिला खनन अधिकारी राजेश कुमार ने मंगलवार

को बताया कि जनवरी महीने में खनन विभाग ने 585 वाहनों की चेकिंग करके सरकारी खजाने

में 4 लाख 36 हजार 900 रुपये जमा करवाए हैं। वित्तीय वर्ष 2024-25 में अवैध खनन के

परिवहन से कुल 1 करोड़ 61 लाख 41 हजार 26 रुपये राजस्व प्राप्त हुआ हैं। विभाग द्वारा

निरंतर खनिज से भरे वाहनों की चेकिंग की जा रही है, जिले में अवैध खनन करने वालों पर

सख्त कार्रवाई अमल में लाने के लिए उपायुक्त के निर्देशानुसार विभाग मुस्तैद है।

जिला

खनन अधिकारी ने बताया कि बगैर ई-रवाना पास के गुजरने वाले वाहनों पर खास फोकस किया

जा रहा है। जिले में अवैध खनन करने वाले तथा अवैध रूप से इसका परिवहन करने वाले वाहनों

पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिदिन विभाग की टीम द्वारा निगरानी की जा रही है। जनवरी महीने

में 2 वाहन बिना ई-रवाना पास के पाए गए हैं, जिन्हें पुलिस के जरिये इंपाउंड करवाया

गया है। उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि खनिज भरकर चलने वाले वाहन नियम अनुसार सरकार

द्वारा जारी किए जाने वाले ई-रवाना पास लेकर ही चले।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top