Haryana

हिसार : शादीशुदा सैनिक ने दूसरी शादी कर सेना रिकॉर्ड में बदला पत्नी का नाम

पहली पत्नी ने दिल्ली आर्मी हेडक्वार्टर से निकलवाया रिकॉर्ड, करवाया केस दर्ज

हिसार, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । नारनौंद क्षेत्र के गांव बास अकबरपुर की एक महिला के साथ उसके पति, सास व तीन अन्य लोगों ने मिलकर पति द्वारा फर्जी शादी करने का मामला सामने आया है। पत्नी ने अपने पति पर शादीशुदा होते हुए अपने आर्मी रिकॉर्ड में झूठी शादी का सर्टिफिकेट दिखाकर गलत तरीके से सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने का आरोप लगाया है।

बास थाना पुलिस ने पति विजय, सास सावित्री, अनिका, गवाह मीरा व विकास प्रताप सिंह के खिलाफ फर्जी शादी करने, आर्मी रिकॉर्ड में फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट देकर सरकारी सुविधा लेकर धोखाधड़ी करने, पत्नी व बच्चों को गोली मारने की धमकी देने सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव बास अकबरपुर निवासी पूनम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी 27 फरवरी 2009 को गांव बास अकबरपुर निवासी विजय मोन के साथ हुई थी। शादी के बाद उसको दो बेटे कुनाल व वंश पैदा हुए। उसका पति विजय पहले फौज में नौकरी करता था और साल 2011 में फौज से रिजाईन करके घर आ गया था। उसी दौरान फौज में रहते-रहते विजय ने अपना गन का लाइसेंस ऑल इंडिया का बनवा लिया था और कहने लगा कि मैं पीएसओ की नौकरी करूंगा। इसलिए मैने फौज की नौकरी छोड़ी है। उसके बाद विजय मोन अलग-अलग जगह पर पीएसओ की नौकरी करने लगा। उसने घर पर महीने में एक-दो बार आना शुरू कर दिया और बच्चों की देखभाल भी कम करने लगा। फिर धीरे-धीरे घर पर आना कम कर दिया और घर पर खर्चा देना भी बंद करने लग गया। पूछने पर कहता कि आप स्वयं कमाओ मैं तुम्हारा पालन पोषण नहीं कर सकता।

शिकायत के अनुसार कुछ दिन पहले जब विजय मोन घर पर आया तो मैंने उसका पर्स उठा कर देखा तो पर्स में एक औरत व एक बच्चे का फोटो था। जब मैने उस फोटो के बारे में पूछा तो विजय ने मुझे थप्पड़ मारा और कहा कि मेरी निजी जिंदगी में घुसने की कोशिश मत करना, अगर ऐसा किया तो मैं तुझे व बच्चों को गोली मारकर खत्म कर दूंगा। उसकी इस हरकत से परेशान होकर विजय की जांच के लिए दिल्ली मिल्ट्री सेंटर गई और कहा कि मैं विजय की पत्नी हूं आप उसके साथ मेरा मिल्ट्री कार्ड बना दो ताकि मैं भी कैंटीन का सामान ले सकूं। जब दिल्ली सेंटर के ऑफिसर ने विजय का रिकार्ड खंगाला तो उसमें मेरे नाम की जगह किसी अनिका नाम की औरत बतौर पत्नी दर्ज था।

उन्होंने विजय के रिकार्ड से एक कागज निकालकर दिया जो कि मैरिज रजिस्टर्ड का था और उसमे विजय ने अनिका से शादी दिखाई हुई है। पूछने पर पता चला कि आपके नाम का हमारे दफ्तर में दस्तावेज दिया था यह कहकर वापिस ले गया कि मेरी पत्नी पूनम ना होकर अनिका है और आपके नाम वाला शपथपत्र यहां से वापिस ले गया है। मैंने अनिका के बारे में पता लगाने का प्रयास किया तो जो आर्मी रिकॉर्ड में पता दिया गया था वह फर्जी निकला। उन्होंने 29 अप्रैल 2018 को उनकी शादी दिखाई है और 30 सितंबर 2021 को शादी रजिस्टर्ड करवाई दिखाई गई है जिसमें दिल्ली निवासी मीरा व विकास प्रताप सिंह झूठे गवाह बने है। विजय व अनिका ने झूठे दस्तावेज पेश कर पहले शादीशुदा होते हुए दूसरी शादी दिखाई गई है और अनिका ने अपने पते भी झूठ दर्ज करवाए हैं। इन दोनों ने मिलकर फर्जी कागजात तैयार कर सरकारी सुविधाओं का लाभ लिया है। जब उसने यह घटना अपनी सास सावित्री को बताई तो उसने उसको धमकाया और कहा कि मुझे सब पहले से ही पता है। बास थाना प्रभारी पवित्र सिंह ने बताया की पूनम की शिकायत पर पति विजय, अनिका, सास सावित्री, गवाह मीरा व विकास प्रताप सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top